Categories: UP

मुझको बुन्देलखण्ड से बहुत लगाव है – नवागंतुक पुलिस कप्तान जालौन

कुंवर सिंह

जालौन – नये एसपी डॉक्टर अरविंद चतुर्वेदी ने कार्य भार सभांलते ही उन्होंने मीडिया से मुलाकात किया। उन्होंने बातचीत के दौरान अपने बारे बताया कि मै सन 1991 बैच के पुलिस अफसर हूँ और मुझे बुंदेलखंड से बड़ा लगाव है उन्होंने कहा की मै महोबा में 2 साल सेवाये दे चुका हु ।

उन्होंने कहा कि वन्यजीवों को लेकर बहुत गंभीर हूँ। मेने 16 वर्ष एसटीएफ में रह कर सेवा प्रदान की हैं। और साथ ही कई देशों में जाकर अच्छी पुलिसिंग प्रशिक्षण ले चुका हूँ। नवागंतुक पुलिस कप्तान ने कहा कि अपने लंबे अनुभव से कानून व्यवस्था का जालौन मे राज स्थापित रहेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए पत्रकारों का सहयोग अपेक्षित है.

pnn24.in

Recent Posts