Categories: UP

कलश यात्रा पहुची कालपी

रविकान्त

झांसी कालपी शुक्रवार की शाम को भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की अस्थि कलश यात्रा का बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार कालपी में भाजपा कार्यकर्ताओं तथा नगर वासियों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते उनको याद किया गया।

प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में शाम 6:00 बजे सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ अटल जी की अस्थि कलश यात्रा कालपी के यमुना नदी के पुल में पहुंची तभी जनप्रतिनिधियों विधायको नरेंद्र सिंह जादौन, मूलचन्द निरंजन, गौरीशंकर वर्मा, जिलाध्यक्ष उदयन पालीवाल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने अटलजी अमर रहे गगनभेदी नारे लगाते हुए कलश यात्रा में फूल चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। यमुना नदी से शुरू हो कर कलश यात्रा मुन्ना फुल पावर चौराहा, दयानन्द बाल विद्या मंदिर, आर्य कन्या पाठशाला एंटर कॉलेज, विधायक जनसंपर्क कार्यालय में कार्यकर्तों तथा नगर वासियो ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि देकर अटल जी के महान व्यक्तित्व को याद किया। टरननगंज बाजार, ठक्कर बापा इंटर कालेज होते हुये उरई की ओर गुजर गई। इसी क्रम में जोल्हूपुर मोड़, में अस्थि कलश यात्रा पर ग्रामवासियो ने फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ चल रही अस्थि कलश यात्रा में उदय पिंडारी, रविकांत द्विवेदी, पूर्व विधायक संतराम सेंगर, नगर अध्यक्ष अमित पांडेय, अवधेश तिवारी, सिध्धू तिवारी, नरेंद्र द्विवेदी, शशिकांत सिंह चौहन, हर गोविंद चौहान, बाबा बालक दास, नवीन गुप्ता, संतोष गुप्ता, संदीप शर्मा, श्री कांत पुरवार, राजन सिंह, राम मिलन गुप्ता, सुशील कुमार, राज कुमार गुप्ता, राजू गोर आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कलश यात्रा की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, उरई सीटी सीओ संतोष कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी गण रणवीर सिंह तथा सर्वेश कुमार के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

अटल जी की अस्थि कलशयात्रा मे शामिल जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिक तथा जनपद जालौन के शहर उरई में नम: आंखों से शहर के सभी दिग्गज पूर्व मंडल अध्यक्ष सिद्धगोपाल राजपूत सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र प्रमोद चतुर्वेदी राजेश वर्मा अवध बाबा पूर्व नगर अध्यक्ष; नगर अध्यक्ष कौंच दीपक गुप्ता; वार्ड नंबर 21सभासद अनिल तिवारी नगर अध्यक्ष अरुण कुमार नारायण बाबा सभासद सुखदेव सभासद अनुराग दाउ नगर अध्यक्ष अनिल बहुगुणा अयोध्या विश्वकर्मा तथा बीजेपी के कई सासंद विधायक उपस्थित रहे तथा शासन प्रशासन भारी संख्या में मौजूद रहा ….प्रभारी डीसीआरबी विमल मिश्रा टीआई प्रमोद शुक्ला इंस्पेक्टर अशोक सोनकर SI सियाराम आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे श्रद्धांजलि कलश यात्रा नम आंखों से जनपद के सभी दिग्गजौं ने फूल अरपित किये और असथि कलश यात्रा अंबेडकर चौराहा होते हुए शहर के अंदर से होते हुए शाम८:००बजे झांसी के लिये गुजर गयी

pnn24.in

Recent Posts

अब अलीगढ की जामा मस्जिद को हिन्दू किला होने का किया गया दावा, याचिका हुई दाखिल

तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…

1 hour ago

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

2 days ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

2 days ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

2 days ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago