फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। रक्षाबंधन का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे शहर तथा ग्रामीण इलाकों में राखियों की दुकानों में चहल-पहल बढ़ती ही जा रही है। जहां देखो वहां भाई-बहन के प्यार के त्योहार को लेकर खूब धूम है।जिसके कारण इस समय राखी की दुकानों में महिलाओं एवं युवतियों की खाशा भीड़ जुट रही है और साथ ही आभूषण की दुकानों पर चांदी की राखियां भी लोगों की खाश पसंद बनी हुई है। जिसकी कीमत पांच सौ रूपये से लेकर एक हजार रुपये तक है। इस त्योहार के मद्देनजर अच्छे ब्रांड के चाकलेट और पैकिंग मिठाइयों की दुकानों पर भी बिक्री के लिये खाशी भीड़ होने लगी है।
बाजार में दस रुपये से लेकर दो सौ पचास रुपये तक की राखी उपलब्ध है। समय के साथ राखी के डिजाइन में भी परिवर्तन हो गया है। अब रेशम के धागे से युक्त डिजाइनर राखियों की मांग अधिक है। इस समय क्षेत्रीय बाजारों में सादे नग की खूबसूरत डिजाइन वाली राखियों की मांग बनी हुई है। बच्चों के लिए मोटू-पतलू,स्पाइमैन जैसी कार्टून की राखियां उतारी गई है और साथ ही एल ई डी बल्ब लगी वाली राखियां भी खूब पंसद की जा रहीं हैं ।इसके साथ ही आभूषण की दुकानों पर चांदी की राखियों की भी खूब बिक्री हो रही है।जो का अलग-अलग वजन तथा डिजाइन के हिसाब से है और इनकी कीमत अलग अलग है। हालांकि हल्के वजन वाली नगों से बनाई गई राखियों को बहने पसंद कर रही है। कुछ घड़ी की डिजाइन वाली तो कुछ ब्रेसलेट वाली चांदी की राखियां दुकानों पर उपलब्ध है परंतु देखा जाये तो इनकी कीमत अधिक होने से बिक्री में भी काफी फर्क पड़ा है ।
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…
निलोफर बानो डेस्क: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की वर्किंग…