Categories: GaziabadUP

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर नम आंखों से शोक प्रकट किया

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका चैयरमेन श्रीमती रंजीता धामा एवं पूर्व चैयरमैन मनोज धामा ने पुस्ता चौकी स्थित कारवां बैंकट हाल मे भारतरत्न पूर्व प्रधान मंत्री श्रद्धेय पं°अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक सभा में शिरकत की।इस अवसर पर श्रीमती रंजीता धामा ने पूर्व प्रधान मंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक प्रकट किया एवं उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।श्रीमती रंजीता धामा जी ने पूर्व प्रधान मंत्री के विषय मे सभी को संबोधित करते हुये कहा कि स्व: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जाने से भाजपा परिवार को गहरी क्षति पँहुची है जिसको भर पाना मुश्किल होगा।

हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम आने वाले चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिये दिन-रात मेहनत करे एवं 2019 के चुनाव मे देश मे भाजपा सरकार बने एवं भाजपा सरकार मे हमारा देश विकसित देशों की श्रेणी मे खडा हो यही सपना माननीय अटल जी ने देखा था और यही सच्ची श्रद्धांजलि हम सभी के दुारा होगी।इस अवसर पर पूर्व चैयरमैन मनोज धामा ने भी आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुये कहा कि “भारतीय राजनीति के ऐसे शिखर पुरूष के जाने से राजनीति मे बडा शून्य उत्पन्न हो गया है। अटल जी के संघर्ष को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने स्मरण मे रखकर पार्टी के लिये काम करना होगा।अपनी शब्दों को आगे बढाते हुये मनोज धामा ने कहा कि भारतरत्न पूर्व प्रधान मंत्री पं° अटल बिहारी वाजपेयी जी सच्चे अर्थों मे युगपुरूष है इस तरह की दिव्य आत्मायें सदियों मे धरती पर अवतरित होती है। दु:खी ह्रदय से पुष्पांजलि अर्पित करते हुये मनोज धामा जी ने श्रद्धांजलि दी। शोक सभा के अन्त मे 11 बार गायत्री मंत्र एवं ओम के उच्चारण के साथ सामूहिक रूप से पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बसंत त्यागी , मंडल अध्यक्ष प्रशांत ठाकुर , रूपेन्द्र चौधरी , सभासद रोहित भारदुाज , सतपाल शर्मा , प्रमोद कुशवाह ,राजेन्द्र वाल्मीकि , राजकुमार त्यागी , सतपाल बैसोया , विनोद बैसोया , हिमांशु शर्मा , विनय गिरि ,अमरेश चौधरी , कुसुमलता ,रूद्रारामिनि गिरि ,शिब्बन धामा , सतेन्द्र चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts