Categories: Crime

नकली होम थियेटर बनाने की फैक्ट्री किया भंडाफोड़

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी थाना कोतवाली पुलिस ने बीती रात अशोक विहार कॉलोनी के एक मकान पर छापा मारकर ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली होम थिएटर बनाने का भंडाफोड़ किया है। छापे के दौरान पुलिस ने फैक्ट्री संचालक को गिरफ्तार कर भारी संख्या में बने और अधबने होम थिएटर व उनको बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

लोनी थाना प्रभारी उमेश पांडे के मुताबिक बीती रात पुलिस पार्टी अशोक विहार कॉलोनी में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 30 फुटा रोड पर स्थित एक मकान में नकली होम थिएटर नामी कंपनी सोनी के नाम से बनाए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने उक्त मकान पर छापा मारा तो वहां पर कुछ कर्मचारी होम थिएटर पैकिंग कर रहे थे। जो पुलिस को देख कर पीछे के दरवाजे से भाग गए। एक व्यक्ति गेट पर खड़ा हुआ था जिस को पुलिस ने दबोच लिया।

पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह नामी कंपनी सोनी के नाम से नकली होम थिएटर बनाता है। गिरफ्तार किए गए युवक ने अपना नाम कासिम पुत्र मीर हसन निवासी गांव पावी सादकपुर बताया। मौके से पुलिस को भारी संख्या में बने व अधबने होम थिएटर में उनको बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

pnn24.in

Recent Posts