Categories: GaziabadUP

बकरा ईद के मद्देनजर किया पीस मीटिंग का आयोजन

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी रविवार दोपहर लोनी प्रशासन ने ट्रोनिका सिटी थाने में पीस मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें एसडीएम, सीओ, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व बिजली विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने लोगो की समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया और ईद उल अजहा के त्यौहार में हर सम्भव सहयोग करने के साथ ही सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।

रविवार दोपहर 12 बजे ट्रोनिका सिटी थाने में एसडीएम सतेंद्र सिंह, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, सीओ लोनी, थाना प्रभारी ट्रोनिका सिटी, बिजली विभाग के एसडीओ व क्षेत्रीय चौकी प्रभारियों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियो की मौजूदगी में पीस मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के सैकड़ो सम्भ्रांत व्यक्तियों व मस्जिदों के इमामो आदि ने हिस्सा लिया। इस मौके पर एसडीएम ने लोगो से क्षेत्र में त्यौहार को लेकर उतपन्न हो रही समस्या के बारे में पूछताछ की। जहाँ कुछ लोगो ने बिजली व मस्जिद ईदगाह के रास्ते में कीचड़ की समस्या से एसडीएम को अवगत कराया।

तत्काल एसडीएम ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को मस्जिदों के रास्तो में हो रहे गढढे को मिट्टी डलवाकर भरवाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि ईद उल अजहा के पावन पर्व को सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ मनाये ,लोनी प्रशासन सहयोग करने के लिये हर समय प्रयासरत है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कुर्बानी के कचरे आदि को खुले में न फैके ,सुरक्षित रख ले ,आपके द्वार पर नगर पालिका की गाड़ी आएगी जिसमे उस कचरे को डाल दे और कोई भी खुले में कुर्बानी न करे ,जिससे कि किसी अन्य धर्म के लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़े।साथ ही सभी अधिकारियों ने ईद उल अजहा की सभी लोगो को शुभकामनाएं दी।

pnn24.in

Recent Posts

संभल पर बोले अखिलेश यादव ‘हजारो बेकसूरों को झूठे मुक़दमे में फंसाया गया है’

शफी उस्मानी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

40 mins ago

आशा सामाजिक शिक्षण केन्द्रों का हुआ संचालन प्रारम्भ, वाराणसी जनपद में कुल 11 केंद्र का संचालन लगभग 350 बच्चे हो रहे हैं लाभान्वित

शाहीन अंसारी वाराणसी: विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा…

19 hours ago

एशियन ब्रिज इंडिया, मेन एंगेज इंडिया और साधिका ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी दिवस

ए0 जावेद वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा विरोधी…

19 hours ago