गाजियाबाद। लोनी रविवार दोपहर लोनी प्रशासन ने ट्रोनिका सिटी थाने में पीस मीटिंग का आयोजन किया। जिसमें एसडीएम, सीओ, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व बिजली विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने लोगो की समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया और ईद उल अजहा के त्यौहार में हर सम्भव सहयोग करने के साथ ही सौहार्द के साथ मनाने की अपील की।
रविवार दोपहर 12 बजे ट्रोनिका सिटी थाने में एसडीएम सतेंद्र सिंह, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, सीओ लोनी, थाना प्रभारी ट्रोनिका सिटी, बिजली विभाग के एसडीओ व क्षेत्रीय चौकी प्रभारियों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियो की मौजूदगी में पीस मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के सैकड़ो सम्भ्रांत व्यक्तियों व मस्जिदों के इमामो आदि ने हिस्सा लिया। इस मौके पर एसडीएम ने लोगो से क्षेत्र में त्यौहार को लेकर उतपन्न हो रही समस्या के बारे में पूछताछ की। जहाँ कुछ लोगो ने बिजली व मस्जिद ईदगाह के रास्ते में कीचड़ की समस्या से एसडीएम को अवगत कराया।
तत्काल एसडीएम ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को मस्जिदों के रास्तो में हो रहे गढढे को मिट्टी डलवाकर भरवाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि ईद उल अजहा के पावन पर्व को सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ मनाये ,लोनी प्रशासन सहयोग करने के लिये हर समय प्रयासरत है। उन्होंने लोगो से अपील की है कि कुर्बानी के कचरे आदि को खुले में न फैके ,सुरक्षित रख ले ,आपके द्वार पर नगर पालिका की गाड़ी आएगी जिसमे उस कचरे को डाल दे और कोई भी खुले में कुर्बानी न करे ,जिससे कि किसी अन्य धर्म के लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़े।साथ ही सभी अधिकारियों ने ईद उल अजहा की सभी लोगो को शुभकामनाएं दी।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…