Categories: Special

…तो क्या दबाव के चलते पीड़ित परिवार ने साध लिया है चुप्पी

दीपक बाजपेई

महोबा. रविवार को पत्थरमंडी कबरई के मकरबई पहाड़ में काम करते समय पहाड़ से करीब चार सौ फीट नीचे गिरकर एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई थी , जिसके बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है | मृतक के पुत्र राजा भैया ने पहाड़ संचालकों पर आरोप लगाते हुए बताया था कि कोई भी सुरक्षा इंतजाम न होने के बावजूद उसके पिता को जबरन पहाड़ पर चढ़ाया गया था , बातों ही बातों में मृतक के पुत्र ने तो धकेलकर हत्या करने तक का आरोप लगाया था.

लेकिन अंधेर यह है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी आज तक उक्त मामले में कोई कार्यवाही होना तो दूर उल्टा मामले को दबा दिया गया. आपको बता दें कि उक्त खदान पत्थरमंडी के चर्चित बीआईपी ग्रुप द्वारा संचालित की जा रही थी , यही वजह है इनके रसूख व लक्ष्मी की चमक में मजदूर की मौत ओझल हो गई. क्षेत्र में चर्चा है कि पीड़ित परिवार पर दबाव बनाकर चुप करा दिया गया.

वहीं थानाध्यक्ष कबरई विपिन कुमार त्रिवेदी ने बताया कि पीड़ित के पुत्र द्वारा दी गई तहरीर में मौत का कारण अचानक हुआ हादसा बताया गया है. अब सत्य क्या है यह पीड़ित परिवार जाने या फिर भगवान् जाने मगर कुछ तो होगा जो कल तक आवाज़ उठाने वाले परिजनों ने ख़ामोशी अख्तियार कर रखी है.

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

11 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

12 hours ago