संजय ठाकुर/ रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ : घोसी कोतवाली पुलिस ने रविवार की देर रात्री नगर के करिमूद्दीनपुर स्थित मदरसा समसुल उलूम निशवा की बलात्कार पीड़ित नाबालिग लड़की की पडरौना कुशीनगर निवासिनी माता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अगस्त की देर रात्री रसोईघर में बुलाकर बलात्कार करने के आरोपी कर्मी व मदरसा के नाज़िम के भाई मुहम्मद कासिम उर्फ बाबू के साथ धमकी देने, साक्ष्य मिटाने के आरोप में नाज़िम नासीर, शिक्षक महफूज, दाई बदरुननिशा के साथ प्रिंसिपल आशिया के विरुद्ध बलात्कार, पासकोएक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ सोमवार को बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। साथ ही पीड़ित लड़की को मेडिकल हेतु भेज दिया।
आज एसपी ललित कुमार सिंह ने मदरसा निशवा पहुचकर आवश्यक जानकारी लिया। सोमवार को उपजिलाधिकारी डॉ सीएल सोनकर, सीओ अनिल कुमार, कोतवाल परमानन्द मिश्रा के साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याणअधिकारी ने मदरसे पहुच कर हॉस्टल, रसोईघर के साथ तीसरे मंजिल पर स्थित पीड़िता के कमरा का अवलोकन किया।
उक्त सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी डॉ सीएल सोनकर व सीओ अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित व उसके मा के बयान व दर्ज मुकदमा के अनुसार कुशीनगर के पड़रौना कोतवाली के एक गांव निवासिनी लड़की जो कि नगर के करिमूद्दीनपुर स्थित समसुल उलूम निशवा में हॉस्टल में रह कर पढ़ती थी। 4अगस्त को मदरसे में हुए बवाल के बाद 9 अगस्त को हॉस्टल बन्द होने के बाद पीड़िता अपने घर चली गयी। वहा जाकर उसने अपनी माँ से बताया कि मदरसे का कर्मचारी व नाज़िम का भाई मुहम्मद कासिम उर्फ बाबू ने दाई बदरुननिशा से रसोई घर में बुलाकर बलात्कार किया साथ ही किसी से बताने पर बाहर बैठे अन्य से भी बलात्कार की धमकी दिया।
सुबह जब इस कि जानकारी साथ पढ़ रही बहन को दिया,और इसकी जानकारी प्रिंसिपल आशिया को को हुई तो वह नाज़िम नासीर, शिक्षक महफूज के साथ आकर लालच देने के साथ जान मारने की धमकी दिया। घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित की माँ परिवार से परामर्श कर 12 अगस्त को पीड़ित को लेकर घोसी कोतवाली आकर कोतवाल, सीओ को पूरी बात बताने के साथ आरोपियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…