रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रघौली के समीप एक दूध बेचने वाले का अकारण ही दूध को गिराकर नष्ट करने व मारपीट कर घायल करने के मामले में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर चार लोंगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है । घोसी कोतवाली क्षेत्र के केरमामहरूपुर निवासी कमलेश यादव पुत्र श्रीराम यादव गांव से दूध एकत्रित करके घोसी नगर में बेचकर अपने परिवार का आजीविका संचालित करता है ।
प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की प्रातः लगभग एक कुंतल दूध लेकर घोसी बाजार आ रहा था कि अभी रघौली के समीप एक ईंट भट्ठे के पास ही पहुंचा कि अचानक रघौली निवासी विजय पुत्र रामनरेश , राकेश पुत्र गणेश , रोशन पुत्र बाबूलाल एवं अनिल उर्फ खेशारी पुत्र अज्ञात ने गोलबंद होकर एक कुंतल दूध गिराने लगे मना करने पर गाली देते हुए मारपीट कर घायल कर दिये । जिससे कमलेश यादव बेहोश हो गया । उधर मधुवन थाने क्षेत्र के सौदी गांव निवासी राजाराम पुत्र रामनक्षत्र नामक दूसरा दूध बेचने वाला आया तो बचाने लगे । जिससे आक्रोशित होकर राजाराम का भी दूध गिरा दिये और उंहें भी मारपीट कर घायल कर दिये । इस सबंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने कमलेश यादव की तहरीर पर विजय कुमार सहित चार लोगों के खिलाफ धारा 323,504,427 एवं 308आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है ।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…