Categories: CrimeMau

यूनियन बैंक अमिला की शाखा से हुए पांच लाख रुपये की चोरी के मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार

रूपेंद्र भारती

मऊ :घोसी कोतवाली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने शुक्र वार की देर रात को घोसी कोतवाली क्षेत्र के सेमरी जमालपुर रईसा के पास से मुखवीर की सूचना पर एक बोलेरो पर सवार चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है जो यूनियन बैंक अमिला की शाखा से हुए पांच लाख रुपये की चोरी के मामले में संलिप्त थे । घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक परमानंद मिश्रा एवं एसओजी की टीम को मुखवीर से सूचना मिली कि इंदारा से मझवारा होते हुए एक बोलेरो में सवार चार अपराधी जा रहे है जो गोरखपुर जायेगे ।

जिसके सम्बन्ध में सेमारीजमालपुर रईसा के पास बोलेरो को रोक कर तलाशी ली गई तो चार लोग सवार थे जिनमें बलिया जिले के नरही पंडित का पूरा गांव निवासी अच्छेलाल वर्मा पुत्र सुदामा वर्मा ,नरही नगरा गांव निवासी अर्जुन कुमार सिंह पुत्र रविंद्र कुमार सिंह एवं मेहराब नरही गांव निवासी बंधुलाल राजभर पुत्र मुसाफिर राजभर एवं शिवकुमार राजभर पुत्र भीरुक राजभर थे ।तलाशी में अच्छेलाल वर्मा के पास से अवैध असलहा भी मिला और स्वीकार किये कि विगत 22/23जुलाई कि रात्रि में अमिला स्थित यूनियन बैंक की एटीएम से हुए पांच लाख रुपये को हम लोगों ने चुराया था जिसे आपस में बराबर बराबर बाट लिये ।

इसके साथ ही इन लोगो के पास से खुखुन्दवा ,मुहम्मदाबाद एवं विलरियागंज से जियो मोबाइल टावर से चोरी लिथियम आयरन बैटरी सहित चोरी करने सहायक उपकरण ,इनवर्टर,315 बोर का2 जिन्दा कारतूस आदि भी बरामद हुआ ।इस संबंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने चारों अभियुक्तों पर धारा 457,380,411 एवं 41 के तहत मुकदमा पंजीकृत करने के साथ ही अच्छेलाल वर्मा के विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट कभी मुकदमा दर्ज किया है ।

Adil Ahmad

Share
Published by
Adil Ahmad

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

14 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

14 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

15 hours ago