Categories: HealthMau

भाजपा नेता ने अस्पताल में हो रही असुविधाओं के लिये जताई नारज़गी

रूपेंद्र भारती

घोसी/मऊ :बड़राव ब्लॉक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े कुछ ग्राम सभाओं में आवास ,शौचालय ,मरीजों को दी जाने वाली दवाएं, परिसर की सफाई ,स्टाफ की कमी आदि विषयों पर जनता की शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी मऊ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय समिति के सदस्य सुनील कुमार गुप्त ने कार्यकर्ताओं की टीम के साथ शनिवार की दोपहर एक बजे अचानक बड़राव ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे ।जानकारी मिलते ही ब्लॉक परिसर एवं अस्पताल परिसर में अधिकारियों डॉक्टरों व कर्मचारियों में तुरन्त सक्रियता बढ़ गयी ।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त के नेतृत्व में भाजपा की टीम सबसे पहले अस्पताल परिसर में मेन गेट से अंदर वाले मुख्य गेट तक जल जमाव व गड्ढे होने तथा मेन गेट के सामने सीढ़ियों के आगे दोपहिया और चार पहिया वाहनों की भरमार होने से मरीजों व अभिभावकों को होने वाली परेशानी व परिसर में सफाई की कमी पर नाराजगी जताया ।चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर श्रवण कुमार से यह जानकारी प्राप्त करने पर कि अस्पताल पर एक भी महिला चिकित्सक की नियुक्ति नहीं है।एक भी स्वीपर नहीं ।तीन तीन फार्मासिस्ट व वार्ड ब्वाय के सापेक्ष एक एक फार्मासिस्ट व वार्ड ब्वाय की ही नियुक्ति तथा आज तक एक्सरे मशीन न लगने पर मरीजों को हो रही भारी परेशानी के बावत उन्होंने तुरंत मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ से वार्ता की ।जिस पर उन्होंने ने अविलम्भ समस्या के निराकरण की बात कही ।टीम द्वारा उपस्थित मरीजों से अंदर से दवा मिलने की बात पूछे जाने पर उन्होंने दवा मिलने की बात स्वीकार की ।

ब्लॉक के कुछ गांवों में प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास व शौचालय के लाभार्थियों द्वारा आवास व शौचालय पुरे पैसे दिये जाने में कतिपय लोगों द्वारा अवरोध उत्पन्न करने व सुविधा शुल्क की मांग व विना सुविधा शुल्क लिये आवास का पैसे न दिये जाने की गंभीर शिकायत पर मौके पर उपस्थित एडीओ पंचायत अखिलेश मल्ल से निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने तुरंत जाँच कर दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने को कहा ।उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे पात्र व्यक्तियों के खाते में जाना है को भी लाभर्थी दूसरों के बहकावें में न आवे।इस अवसर पर बोझी मण्डल अध्यक्ष मोतीलाल राजभर ,उमेशचंद मौर्य ,भानुप्रताप सिंह ,बबलू सिंह ,विद्यासागर शर्मा ,बाबूलाल निषाद ,रामकेवल यादव ,सुनील सिंह आदि उपस्थित रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

6 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

6 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

7 hours ago