रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ : आदर्श नगर पंचायत घोसी से भारतीय स्टेट बैंक घोसी के मूल शाखा से होते हुए रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क के बीचों बीच टूट कर बना गड्ढा मौत को दावत दे रहा है। इस रास्ते से होकर गुजरने वाले राहगीर एवं आम नागरिक गिरकर चुटहिल हो जा रहे हैं। जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग किया है कि जनहित में टूटे हुए सड़क का जनहित में मरम्मत किया जाये अन्यथा व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन होंगा।
आदर्श नगर पंचायत घोसी के सामने से भारतीय स्टेट बैंक घोसी के मूल शाखा से होते हुए रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क भारतीय स्टेट बैंक घोसी के मूल शाखा से पहले ही नेशनल हाईवे से कुछ दूरी पर रास्ते के बीचोंबीच एक सप्ताह टूट कर गड्ढे में परिवर्तित हो गया है। कम दूरी में टूटने के कारण रात तो रात दिन में भी लोगो को नजर नहीं आ रहा है। जब तक लोग गड्ढे को समझ पाते तब तक गिरकर चुटहिल हो जा रहे हैं। जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है और रोष बढ़ना लाज़िमी भी है।
इस सम्बन्ध में समाज सेवी तेजबहादुर सिंह एवं डॉक्टर आफताब अहमद ने कहा कि यदि जनहित में इस सड़क का जल्द से जल्द मरम्मत कर सही नहीं किया गया तो सम्बंधित विभाग का घेराव किया जायेगा। समाज सेवी नागेंद्र उर्फ़ जीतू मद्देशिया एवं मोहम्मद अमीन अहमद उर्फ़ डगडग ने कहा कि जब से यह सड़क टूटी हुई है तब से अब तक कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया परन्तु उनके कानों पर जू तक नहीं रेंगा। इसलिए आगामी एक सप्ताह के अंदर व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…