Categories: CrimeMau

तत्कालीन ग्रामपंचायत अधिकारी,लेखपाल सहित 7के विरुद्ध कोर्ट ने की कार्यवाही

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ :घोसी कोतावाली पुलिस ने बुधवार को सेमरीजमाल पुर निवासी जयगोविंद राय पुत्र सूर्यनाथ की तहरीर व कोर्ट के आदेश पर गांव के तत्कालीन ग्रामपंचायत अधिकारी,लेखपाल सहित 7के विरुद्ध कुटरचित कागज तैयार कर फर्जी तरीके से भाई के जमीन को हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार  कोतावाली क्षेत्र के सेमरीजमाल पुर निवासी जयगोविंद राय पुत्र सूर्य नाथ दो भाई है।इनके भाई संजय राय की मानसिक स्थित ठीक नही रहती।इस के चलते वह घर से कई बार इधरउधर चले जाते है,और कुछ दिन बाद वापस आजाते।गांव के ही अनूप राय, संजय की संपत्ति पर कुदृष्टि रखते है।उसके मानसिक स्थित का फायदा उठा कर कृषणा राय पुत्री रामाश्रय राय निवासी कमथरी रानीपुर से शादी करा दिया।इस के बाद कृषणा राय के पिता रामाश्रय राय व भाई श्याम कुँवर राय निवासी कमथरी रानीपुर ने गाजी पुर जनपद के मोहम्दाबाद युशूफपुर स्थित शमशानघाट के प्रबन्धक राजकुमार पुत्र अज्ञात से 20दिसम्बर2015 को संजय राय का फर्जी दाह संस्कार प्रमाण पत्र बनवा कर तथा गांव के लेखपाल राम आशीष गोंड व ग्राम पंचायत अधिकारी भानुप्रताप पाण्डेय को प्रभाव में लेकर कुटुम्बरजिस्टर में संजय राय को मृतक दिखा कर तथा खतौनी में संजय राय की जगह कृष्णा राय का नाम दर्ज करा लिया।

कोतावाली पुलिस अनूप राय निवासी सेमरी जमाल पूर,गांव के लेखपाल राम आशीष गोंड, गांव के ग्राम पंचायत अधिकारी भानु प्रताप पाण्डेय,रानीपुर थाना के रामाश्रय राय,उनकी पुत्री कृष्णा राय,पुत्र श्याम सुंदर तथा गाजीपुर जनपद के युशूफपुर मोहम्मदाबाद स्थित शमशान घाट के प्रबन्धक राजकुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया।

Adil Ahmad

Share
Published by
Adil Ahmad

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

16 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

16 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

17 hours ago