Categories: Mau

फर्जी सी ओ को बलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

आसिफ रिज़वी

मऊ। पुलिस महकमे में हड़कंप पुलिस के आलाधिकारी सकते में आ गए जब एक महिला ने जिले के सरायलखंसी थाने में शिकायत दर्ज कराया कि एक युवक नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी सीओ बनकर पैसे की डिमांड कर रहा है। महिला की शिकायत पर स्थानीय थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले की जांच में जुट गई। फर्जी सीओ बने युवक को पैसे देने के लिए  महिला ने सरायलखंसी थाने के पास बैंक पर बुलाया। युवक जैसे ही बैंक पर पहुँचा तो महिला के साथ मे क्राइम ब्रांच के पुलिस जवानों ने युवक से पूछताछ करते हुए शक होने पर गिरफ्तार कर लिया।

बता दे कि ये पूरा मामला बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के रहने वाले अमरजीत सिंह फर्जी सीओ बनकर नौजवानों और महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर उनसे लाखो रुपयों की ठगी करने का काम करता था। मऊ जनपद के सरायलखंसी थानां क्षेत्र की रहने वाली एक महिला को गोरखपुर जनपद में रेलवे में क्लर्क के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा  देकर उससे दो लाख रुपयों की डिमांड किया था जिसमे महिला भी फर्जी सी ओ के झांसे में आकर 80 हजार रुपये दे दिए थे । महिला को किसी बात पर शक हुआ तो फर्जी सीओ बने  युवक  ने सीओ की वर्दी पहन महिला को दिलासा भी दिलाने का काम किया । तो महिला दुबारा रुपयों को देने के लिए राजी हो गई इसी बीच महिला ने पूरी बात अपने भाई और पति को बताया तो पूरे मामले में झोल झाल देखते हुए थाने पर रिपोर्ट दर्ज करा दिया । फिर युवक ने जब रूपयो की डिमांड किया तो महिला ने पुलिस और क्राइम ब्रांच की मदद से फर्जी सीओ को गिरफ्तार करवाने का काम किया। हालांकि इसके पहले भी युवक इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहा है जिसमे एक बार तीन माह के लिए जेल जा चुका है।

    पुलिस के गिरफ्त में फर्जी सीओ ने कहा किया वह पिछले 8 माह से इस काम को कर रहा है । इस तरह वह दोबारा काम कर रहा था ।
सीओ सिटी राजकुमार ने बताया कि एक महिला की शिकायत पर अपने आप को  सीओ बताने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक अपने आप को सीओ बताता था जो फर्जी है। पूछताछ किया जा रहा है । पहले भी एक बार यह जेल जा चुका है।

Adil Ahmad

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

14 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

14 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

14 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago