Categories: CrimeMau

कोचिंग संचालक के पिता की दबंगो की दमभर पिटाई, दौरान ए ईलाज हुई मौत

संजय ठाकुर

थाना मोहम्मदाबाद के अंतर्गत सुरहुपुर करहाँ रोड पर स्थित एस. आर. एम. कोचिंग सेंटर पर बीते दिनांक  04/08/2018 को कोचिंग संचालक के हुए विवाद में दबंग एवं मनबढों द्वारा पिटाई के दौरान पिता के बीच में आ जाने पर पिता की गंभीर रूप से चोट आ जाने से आनन् फानन में लाइफ लाइन अस्पताल ले गए जहाँ उनका इलाज चला। लगभग तीन दिन बाद वहाँ से भी उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लखनऊ के  के. जी. एम. यू. में भी जवाब दे दिया इन्हें घर ले जाइये ये बचेंगे नहीं इस दौरान रास्ते में ही इनकी मृत्यु हो गयी। इस बीच पुलिस ने भी काफी दिनों बाद

एफ. आई. आर. दर्ज तो किया किन्तु अपराधी अभी भी घूम रहें हैं। कुछ दिन पहले कोचिंग संचालक सत्येंद मौर्य जो की अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए अपने ही घर के निकट स्थित कोचिंग चलाता था और बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया करता था। वहीं कुछ दिन पहले गांव के ही संतोष कुमार प्रजापति , संदीप प्रजापति , प्रदीप प्रजापति

पुत्रगण सुबराम प्रजापति निवासी फरीदपुर थाना मोहम्मदाबाद गोहाना जनपद मऊ जो की मनबढ़ एवं

दबंग किस्म के हैं ने आकर दिनांक 04/08/2018 को प्रातः 7:30 बजे आकर अपनी कई वर्ष पुरानी बच्चों के बैठने वाली बेंच माँगने लगे। इसपर सत्येंद मौर्य ने कहा कि पहले किराए का 2000 हज़ार रुपया बकाया है उसे दे दीजिये और बेंच ले जाइए इसपर वो तीनों दबंग क्रोधित हो गए और कोचिंग संचालक को धक्का देते हुए कोचिंग के अंदर घुस गए और कई बेन्चे लादने लगे उन्हें सत्येंद मौर्य ने कहा की आप इतने सामन क्यों लाद रहे हैं आप अपनी ही बेंच ले जाइए। इसपर गाली गलौज करते हुए तीनो गुंडे लात घूसों से मारने पीटने लगे तभी अचानक सत्येंद मौर्य के पिताजी आ गए और बीच बचाव करने लगे तभी उन गुंडों ने लाठी डंडो से उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया जिससे उनके सिर में चोटें आ गयीं और वे बेहोश होकर गिर पड़े। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर तीनो अपराधी संतोष कुमार प्रजापति, संदीप प्रजापति, प्रदीप प्रजापति भाग गये। इधर सत्येंद मौर्य ने अपने पिता की नाज़ुक स्थिति देखते हुए प्रथम दृष्टया अस्पताल ले जाना उचित समझा और लाइफ लाइन अस्पताल आज़मगढ़ ले गए जहाँ तीन दिन इलाज चलने के बाद लखनऊ के लिए रेफर किया।

कोचिंग संचालक सत्येंद मौर्य अपने पिताजी को आज़मगढ़ से लखनऊ के. जी. एम. यू. अस्पताल ले गए जहाँ उन्होंने मरीज को लेने से इनकार कर दिया और कहा की ये बचेंगें नहीं इन्हें घर ले जाइए। अतः लखनऊ से घर लाते समय उनकी मृत्यु हो गयी।

यह परिवार पहले से ही गरीब था अब इसपर आर्थिक संकट और आ खड़ा हुआ है क्यूँ की प्रार्थी के पास खेत भी नहीं है 6 विस्वा के करीब खेत है। प्रार्थी की आर्थिक विपन्नता को देखते हुए अखिल भारतीय मौर्य कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राधेश्याम मौर्या एवं प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कन्हैया लाल मौर्य ने जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शाशन से एक वयस्क पुत्र को नौकरी दिलाने तथा 50 लाख मुआवजा दिलाने की गुहार की है और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सज़ा दिलाने की बात पुरजोर तौर से की है। इस मौके पर अखिल भारतीय मौर्य कुशवाहा महासभा के पदाधिकारी एवं भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया। इस मौके पर

श्री राधेश्याम मौर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय मौर्य कुशवाहा महासभा, श्री कन्हैया लाल मौर्य प्रदेश उपाध्यक्ष, अरविंद मौर्य वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, नरेंद्र मौर्य, हरेन्द्र मौर्य, भगवान दास मौर्य, सुरेंद्र मौर्य, अभिमन्यु मौर्य, दिनेश मौर्य आदि।

कन्हैया लाल मौर्य

प्रदेश उपाध्यक्ष

अखिल भारतीय मौर्य कुशवाहा महासभा

मो. 9450761761

सत्येंद्र मौर्य

कोचिंग संचालक

मो. 8858725406

Adil Ahmad

Share
Published by
Adil Ahmad

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

16 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

16 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

17 hours ago