मऊ. जनपद मऊ पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह निर्देशन में अवैध शराब करोबार/करोबारियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम द्धितीय व थाना घोसी पुलिस व आबकारी टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करके बलुआ पोखरा से इन्टर लाकिंग सीमेण्ट की फैक्ट्री गोदाम बलुआ पोखरा मे सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया तथा तीन व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर कर भागने में सफल रहे कि पकड़े गये
व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम बृजेश यादव पुत्र पतिराज यादव उम्र 37 वर्ष निवासी रसूलपुर हमीदपुर थाना घोसी मऊ बताया व साथ ही भागने वाले अभियुक्तो का नाम क्रमशः लालचन्द चौहान पुत्र स्व0 वंशी चौहान निवासी कलाफनपुर, राकेश राजभर उर्फ अनिल राजभर पुत्र महातम राजभर निवासी भीरा व अशोक गुप्ता पुत्र मुन्नी लाल गुप्ता निवासी नदवासराय खास थाना घोसी मऊ बताया गया तथा उक्त अभियुक्त के कब्जे से (1986 लीटर) ओ0पी0, 08 ड्रम 220 लीटर प्रति ड्रम एवं बन्टी बबली की भरी हुई (1128 शीशी) 200 एमएल, बन्टी बबली रैपर, होलोग्राम, ढक्कन, पाउचिंग व पैकिंग मशीने, क्यूआर कोड, पैड, मुहर, एल्कोहलो मीटर, दो बोतल केमिकल जोवी (रोज ह्वाईट) प्रति बोतल एक लीटर, 02 शीसी केमिकल 100 एमएल व 30 लीटर केमिकल एक प्लास्टिक के जरिकेन में व दो बोरी प्लास्टिक की बोतले 200 एमएल की, भारी संख्या मे खाली शीशी प्लास्टिक की व मिलावटी सामग्री (नौसादर, नमक, फिटकरी), एक ट्रैक्टर ट्राली ट्रैक्टर 724 एफई स्वराज बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 321/18 धारा 419/420/467/468/471/272/273 भादवि व 63 कापीराइट एक्ट व 60आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया। तथा उक्त वाहन को एमवी एक्ट में सीज किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. बृजेश यादव पुत्र पतिराज यादव निवासी रसूलपुर हमीदपुर थाना घोसी मऊ।
वांछित अभियुक्तगण-
1. लालचन्द चौहान पुत्र स्व0 वंशी चौहान निवासी कलाफनपुर थाना घोसी मऊ।
2. राकेश राजभर उर्फ अनिल राजभर पुत्र महातम राजभर निवासी भीरा थाना घोसी मऊ।
3. अशोक गुप्ता पुत्र मुन्नी लाल गुप्ता निवासी नदवासराय खास थाना घोसी मऊ।
बरामदगी-
1. 08 अदद ड्रम (1986 लीटर) ओ0पी0 शराब।
2. बन्टी बबली की भरी हुई 1128 शीशी 200 एमएल।
3. भारी संख्या में बन्टी बबली रैपर, होलोग्राम, ढक्कन, पैड, मुहर, क्यूआर, कोड।
4. पाउचिंग व पैकिंग मशीन।
5. एल्कोहलो मीटर।
6. 02 बोतल केमिकल जोवी (रोज ह्वाईट)।
7. 30 लीटर केमिकल एक जरिकेन मेंव 02 शीशी केमिकल 100 एमएल।
8. दो बोरी प्लास्टिक की बोतले 200 एमएल।
9. भारी संख्या मे खाली शीशी प्लास्टिक की।
10. मिलावटी सामग्री (नौसादर, नमक, फिटकरी)।
11. 01 अदद ट्रैक्टर ट्राली ट्रैक्टर 724 एफई स्वराज।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक परमान्द मिश्र थाना घोसी,आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह क्षेत्र द्वितीय घोसी,प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 बी0के0 सिंह, उ0नि0 अमित कुमार मिश्र स्वाट टीम द्वितीय,उ0नि0 चन्द्रभान सिंह चौकी प्रभारी नदवासराय घोसी, उ0नि0 सविन्द्र राय थानाघोसी, एचसीपी सेनापति सिंह स्वाट टीम द्वितीय, का0 अजय यादव, का0 सुशील यादव, का0 नीरज शर्मा, का0 विवेक पाण्डेय, का0 विवेक सिंह सर्विलांस सेल,का0 मानसिंह सर्विलांस सेल, का0 अतुल प्रताप सिंह थाना घोसी,का 0 शकील अहमद, का0 आशुतोष सिंह, का0 जागेश्वर, का0 कमलेश सरोज थाना-घोसी, अबकारी का0 कलीम रजा क्षेत्र-2 घोसी, अबकारी का0 दुर्गा प्रसाद क्षेत्र-2 घोसी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त गिरफ्ताकर्ता पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार-
मऊ। थाना दोहरीघाट में आज दिनांक 19.08.18 को उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बसियाराम नहर के पास से संदीप कुमार पुत्र विकाउ राम निवासी बसारथपुर थाना दोहरीघाट मऊ को गिरफ्तार कर कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 233/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
मऊ। थाना मधुबन में आज दिनांक 19.08.18 को एचसीपी रविभूषण सिंह मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर सुहाव मोड़ से कमलेश चौहान पुत्र स्व0 मोती चौहान निवासी रमऊपुर थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर कब्जे से10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरूध्द मु0अ0सं0 259/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।
एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
मऊ। थाना मधुबन में दिनांक 18.08.18 को आरक्षी सुरेश राजभर, आरक्षी अमर राय देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर गजीयापुर से मु0अ0सं0 258/18 धारा 353,352,323,504 भादवि में वांछित अभियुक्त अमरजीत यादव पुत्र जयश्री यादव निवासी परसिया जयरामगिरी थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…