Categories: MauUP

घोसी (मऊ) के प्रमुख समाचार रूपेन्द्र भारती के साथ

घोसी /मऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (रामजन्म सिंह गुट )के तत्वावधान में आगामी 27अगस्त को संयुक्त शिक्षा निदेशक मण्डल आजमगढ़ के कार्यालय पर शिक्षकों द्वारा होने वाले अनिश्चित कालीन सत्याग्रह को सफल बनाने के लिए संघ के जिलाअध्यक्ष कुलदीप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहाकि 31मार्च 2016के पूर्व सेवा निवृत शिक्षकों एवं कर्मचारियो के पेंशन में संशोधन का शासनादेश 2017 में ही जारी हो चुका है । परंतु अब तक पेंशन संशोधन का काम मण्डल द्वारा नहीं किया गया । सेवानिवृत अध्यापक पेंशन के लिए आजमगढ़ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं । जीडीएफ से लोन एवं पेंशन पत्रावली के निस्तारण में शिक्षा निदेशक कार्यालय द्वारा भ्रष्टचार एवं उत्पीड़न की पराकाष्ठा है । शिक्षक संगठन द्वारा शोषण एवं उत्पीड़न के विरुद्ध 27अगस्त को आजमगढ़ कार्यालय पर अनिश्चित कालीन सत्याग्रह किया जायेगा । जिसमें मऊ जनपद के शिक्षकों की अहम सहभागिता होगी ।

घोसी /मऊ  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त विद्यार्थियों के छात्रवृति एवं क्षतिपूर्ति के लिए जारी ऑनलाइन वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करते समय सम एरर आक्युर्ड लिखकर आ जाने के कारण विद्यार्थियों के आवेदन पूरे नहीं हो पा रहा है । जिससे विद्यार्थियों में रोष बढ़ता जा रहा है ।विद्यार्थियों ने मांग किया है कि आवेदन की तिथि को बढ़ाने के साथ ही सरल प्रक्रिया वाली वेबसाइट बनाया जाय अन्यथा आफ लाइन फार्म भरने की व्यवस्था की जाय ।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यू पी स्कालरशीप नाम से वेबसाइट जारी की गयी है जिसपर छात्रवृति एवं क्षतिपूर्ति की चाह रखने वाले समस्त विद्यार्थियों को ऑनलाइन फार्म भरकर पहले चरण में रजिस्ट्रेशन करना है । दूसरे चरण में तीन दिन बाद फार्म को शैक्षणिक एवं आय , जाति , आधार कार्ड , बैंक का विवरण भरना है । तीसरे चरण में पुनः तीन दिन बाद फोटो सम्मीत करके दिन दिन बाद संस्था हेतु अंतिम रूप में फार्म को प्रिन्ट करना है । इस प्रकार से एक विद्यार्थी को ऑनलाइन फार्म भरने के लिए कम से कम नौ दिन का समय होने चाहिए । जबकि ऑनलाइन की अंतिम तिथि 31अगस्त निर्धारित है और अंतिम आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों के पास मात्र आठ ही दिन शेष है । ऐसे में छात्रवृति एवं क्षतिपूर्ति पाने की आस रखने वाले विद्यार्थियों की उम्मीद टूटती नजर आ रही है क्योंकि जब भी विद्यार्थी ऑनलाइन फार्म भर रहे हैं तो सम एरर आक्युर्ड लिखकर आ जा रहा है और विद्यार्थियों के न तो रजिस्ट्रेशन हो पा रहे हैं और न ही अंतिम फार्म भरा जा रहा है । जिससे विद्यार्थियों में रोष बढ़ता जा रहा है । इस सम्बंध में हर्ष श्रीवास्तव एवं साक्षीदत्त राजभर ने मांग किया है कि विद्यार्थियों के हित में फार्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाया जाय । अलमदार हुसैन एवं संजय ने कहाकि विद्यार्थियों के परेशानियों को देखते हुए आफ लाइन फार्म भरने की व्यवस्था की जाय ।

मऊ :स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत (ग्रामीण) लगाये गये नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 30 सितम्बर,2018 तक अपने जनपद को खुले में शौच मुक्त करना है इस लक्ष्य के पूर्ति के लिए केवल 37 दिन बाकि है इसलिए लक्ष्य पूर्ति के सापेक्ष प्रति दिन 1030 शौचालय बनाने है इसलिए निर्धारित समय के अन्तर्गत जितने शौचालय बचे है उसको जल्द से जल्द पूर्ण करा लें और फोटो अपलोडिंग की प्रक्रिया भी पूर्ण करा लें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी द्वारा सलाहाबाद के ग्राम प्रधान एवं सिक्रेटरी की खराब प्रगति पर काफी नराजगी व्यक्त की गयी तथा सख्त निर्देश दिये कि जितने भी शौचालय बचे है उसको जल्द से जल्द पूर्ण करा लें तथा सरवाॅन में 426 शौचालय बनवाने को दिया गया था जिसमें से मात्र 176 की फाटो अपलोडिंग की प्रक्रिया पूर्ण मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान व सिक्रेटरी के उपर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा सख्त निर्देश दिये कि बचे हुए शौचालय का कार्य समय सीमा के अन्दर पूर्ण करा ले।
उक्त अवसर बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधान एवं सिक्रेटरी को सख्त निर्देश दिये कि जितने शौचालय निर्माण हेतु बचे है उसे पूर्ण करा कर फोटो अपलोडिंग की प्रक्रिया भी पूर्ण करा ले नही तो आपके खिलाफ नोटिस जारी कर दी जायेगी इसमें किसी प्रकार की लपारवाही क्षम्य नही है। क्योकि इसकी समीक्षा मुख्यमंत्री स्वयं कर रहें है।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लगाये गये नोडल अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये कि जितने भी गांव ओ0डी0एफ0 कराना है उसका कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करा लें। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी डी0पी0 पाल, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सिक्रेटरी सहित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

1 hour ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

1 hour ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

22 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

1 day ago