Categories: MauUP

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण में लगाये गये नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न।

संजय ठाकुर

मऊ :स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत (ग्रामीण) लगाये गये नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 30 सितम्बर,2018 तक अपने जनपद को खुले में शौच मुक्त करना है इस लक्ष्य के पूर्ति के लिए केवल 37 दिन बाकि है इसलिए लक्ष्य पूर्ति के सापेक्ष प्रति दिन 1030 शौचालय बनाने है इसलिए निर्धारित समय के अन्तर्गत जितने शौचालय बचे है उसको जल्द से जल्द पूर्ण करा लें और फोटो अपलोडिंग की प्रक्रिया भी पूर्ण करा लें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी द्वारा सलाहाबाद के ग्राम प्रधान एवं सिक्रेटरी की खराब प्रगति पर काफी नराजगी व्यक्त की गयी तथा सख्त निर्देश दिये कि जितने भी शौचालय बचे है उसको जल्द से जल्द पूर्ण करा लें तथा सरवाॅन में 426 शौचालय बनवाने को दिया गया था जिसमें से मात्र 176 की फाटो अपलोडिंग की प्रक्रिया पूर्ण मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान व सिक्रेटरी के उपर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा सख्त निर्देश दिये कि बचे हुए शौचालय का कार्य समय सीमा के अन्दर पूर्ण करा ले।

उक्त अवसर बैठक में उपस्थित सभी ग्राम प्रधान एवं सिक्रेटरी को सख्त निर्देश दिये कि जितने शौचालय निर्माण हेतु बचे है उसे पूर्ण करा कर फोटो अपलोडिंग की प्रक्रिया भी पूर्ण करा ले नही तो आपके खिलाफ नोटिस जारी कर दी जायेगी इसमें किसी प्रकार की लपारवाही क्षम्य नही है। क्योकि इसकी समीक्षा मुख्यमंत्री स्वयं कर रहें है। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लगाये गये नोडल अधिकारियो को सख्त निर्देश दिये कि जितने भी गांव ओ0डी0एफ0 कराना है उसका कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करा लें।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी डी0पी0 पाल, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सिक्रेटरी सहित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago