यशपाल सिंह
चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र के रामनवल डिग्री कालेज के पास आजमगढ़-गाजीपुर राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल व आर्टिगा कार की टक्कर हो गई। बाइक पर सवार पति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्नी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। ठीक उसी समय एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आकर कार के पीछे से टकरा गए और वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाम 4.30 बजे हुआ। कार एक बड़े भाजपा नेता के करीबी की बताई जा रही है।
स्थानीय नगर के ताजपुर मुहल्ला के निवासी 45 वर्षीय रामबचन राम पुत्र छोटू राम अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ अपनी ससुराल देवरिया साथ थाना जखनिया जनपद गाजीपुर गए थे। वहां उनकी पत्नी अपने भाई को राखी बांधने गई थीं। राखी बांधकर पत्नी के साथ घर वापस आ रहे थे कि शाम को लगभग साढ़े चार बजे रामनवल डिग्री कालेज के पास आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग पर चिरैयाकोट की ओर से तेज गति से जा रही अर्टिगा कार से मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई और कार सड़क के किनारे गड्ढे में उतर गई। इस हादसे में रामबचन राम की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा उनकी पत्नी उर्मिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीछे से कार से टकराई दूसरी बाइक पर सवार सुबाष चौहान पुत्र बरखू चौहान तथा गोपाल मौर्य पुत्र हरेन्द्र मौर्य निवासी ग्राम काझा थाना रानीपुर मऊ को भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…