Categories: MauUP

राखी बांध कर लौट रहे पति-पत्नी की एक्सीडेंट में मौत

यशपाल सिंह 

चिरैयाकोट (मऊ) : थाना क्षेत्र के रामनवल डिग्री कालेज के पास आजमगढ़-गाजीपुर राजमार्ग पर एक मोटरसाइकिल व आर्टिगा कार की टक्कर हो गई। बाइक पर सवार पति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्‍‌नी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। ठीक उसी समय एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आकर कार के पीछे से टकरा गए और वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाम 4.30 बजे हुआ। कार एक बड़े भाजपा नेता के करीबी की बताई जा रही है।

स्थानीय नगर के ताजपुर मुहल्ला के निवासी 45 वर्षीय रामबचन राम पुत्र छोटू राम अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ अपनी ससुराल देवरिया साथ थाना जखनिया जनपद गाजीपुर गए थे। वहां उनकी पत्नी अपने भाई को राखी बांधने गई थीं। राखी बांधकर पत्नी के साथ घर वापस आ रहे थे कि शाम को लगभग साढ़े चार बजे रामनवल डिग्री कालेज के पास आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग पर चिरैयाकोट की ओर से तेज गति से जा रही अर्टिगा कार से मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई और कार सड़क के किनारे गड्ढे में उतर गई। इस हादसे में रामबचन राम की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा उनकी पत्नी उर्मिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीछे से कार से टकराई दूसरी बाइक पर सवार सुबाष चौहान पुत्र बरखू चौहान तथा गोपाल मौर्य पुत्र हरेन्द्र मौर्य निवासी ग्राम काझा थाना रानीपुर मऊ को भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago