घोसी ब्लॉक में सरायगनेश प्रधान पद का हो गया फैसला
घोसी /मऊ :घोसी ब्लाक के सराय गनेश गांव में प्रधान पद के हुये उपचुनाव में सुनील सिंह 701मत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अजीत चौहान 313 मत को 388मतों से पराजित कर विजय प्राप्त करने के साथ प्रधानी को परिवार में बरकरार रखा।पड़े 1058 मतों में से 25मत अवैध रहे।
सराय गनेश गांव के प्रधान सुशील सिंह की आकस्मिक मृत्यु के बाद 25अगस्त को हुये उपचुनाव में उनके बड़े भाई सुनील सिंह सहीत कुल 6ने चुनाव लड़ा।28अगस्त को ब्लाक सभागार में तहसीलदार ओपी पाण्डेय की मौजूदगी में हुए दो राउंड की मतगणना में प्रथम चक्र से सुनील सिंह अपने प्रतिद्वंद्वी से अच्छी बढ़त बना लिया।सुनील सिंह को 701,अजीत चौहान को 313,अफरोज को 8,अरुण चौहान को 3,धर्म चंद्र को 2,तथा संजय सिंह को 6 मत प्राप्त हुए।25 मत अवैध रहे।विजयी और दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशियो के अलावा हारे चारो प्रत्याशी अवैध मतों से भी कम मत प्राप्त किये।नवनिर्वाचित प्रधान सुनीलसिंह को प्रमुख सुजीतसिंह,पूर्व विधायक सुधाकरसिंह,शिक्षक नेता अमितसिंहकौशल,दिनेश सिंह आदि ने बधाई प्रेषित की है ।
मऊ ;घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवासराय पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव निवासिनी एक महिला ने घोसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है कि मेरी नाबालिग पुत्री कोपागंज थाने क्षेत्र के एक गांव अपने ननिहाल में गयी थी जहां पर 20दिन बाद घोसी कोतवाली क्षेत्र के विक्कमपुर निवासी पन्नेलाल पुत्र वीजाधर ने 17अगस्त को 8बजे रात्रि में मेरी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर बलिया भगा ले गया । काफी खोजबीन के बाद पता चला कि बलिया जिले निवासी पन्नेलाल के रिश्तेदार ने बताया कि हमारे यहां आये थे उनकी शादी करा दी गयी और शादी के बाद यहां से चले गये । अब यहां नहीं है । इस सम्बंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की माता की तहरीर पर धारा 363,366एवं 7/8पक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है ।
मऊ :घोसी कोतवाली क्षेत्र के केरमामहरूपुर निवासिनी अंतिमा यादव पुत्री सूर्यभान यादव ने घोसी कोतवाली में गांव के ही दो सगे भाईयों द्वारा छेड़खानी करने के साथ ही मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराकर न्याय का गुहार लगाया है ।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के केरमामहरूपुर निवासिनी अंतिमा यादव पुत्री सूर्यभान यादव ने घोसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि गांव के ही अजय उर्फ अजमल यादव व अजीत उर्फ मुलायम यादव पुत्रगण राधेश्याम यादव उर्फ घूरा यादव सदैव कुछ न कुछ अश्लील बोली बोलते थे परंतु 26अगस्त की रात्रि 7बजे अश्लीलता करने लगे । मैंने विरोध किया तो गाली गुप्ता देते मारने पीटने लगे और छेड़छाड़ करने लगे । शोर करने पर बचाने आये गांव के ही बृजेश यादव पुत्र मुन्नर यादव को भी मारपीट कर घायल कर दिये । इस सम्बंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने धारा 354,323 एवं 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है ।
मऊ :जगत राज, आई0ए0एस0 आयुक्त मण्डल आजमगढ़ की अध्यक्षता में जनपद के सभी विभागाध्यक्षों के साथ कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्धारित महत्पूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। आयुक्त द्वारा सबसे पहले शौचालय की समीक्षा की गयी जिसमें विकास खण्ड बड़रांव, दोहरीघाट, रानीपुर, फतेहपुर मण्डांव की प्रगति सबसे खराब रही चारों विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक पंचायत अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया गया कि यदि 02 अक्टूबर,2018 तक लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो निलम्बन के लिए तैयार रहे। जनपद में धनराशि के अभाव में शौचालय की प्रगति न बिगडे़ क्योकि जनपद को धनराशि पर्याप्त उपलब्ध है। जबतक आप सभी जिम्मेदारी और इमानदारी के साथ कार्य नहीं करेगें तबतक लक्ष्य पूरा नहीं होगा। आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि जिन ग्राम पंचायतों की स्थिति खराब है उन ग्राम पंचायतों में नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्य कारायें जिससे की शौचालय का लक्ष्य पूरा हो सके। शौचालय के प्रति लोगों को जागरूक करें। खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में बतायें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक होकर शौचालय बनवायें और उसका प्रयोग करें। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा गया कि जिन लाभार्थियों को पहली किस्त दे दी गयी है उनको दुसरी व तिसरी किस्त जल्द से जल्द देकर अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिदिन सभी योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। जनपद के सभी अधिकारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा सभी नगर पंचायतों को भी ओ0डी0एफ0 करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा जिन ग्राम पंचायतों की खराब प्रगति होगी उस ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री आवास, पेंशन, मनरेगा, शिक्षा, चिकित्सा, उज्जवला, जन धन योजना सहित प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गयी।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी सतीष सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, परियोजना निदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी आलोक कुमार, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, उप कृषि निदेशक, उपजिलाधिकारी मधुबन निरंकार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अनुप कुमार, उप जिलाधिकारी घोसी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी खण्ड विकास अधिकारी तथा जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मऊ :जनपद के समस्त शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त हाईस्कूल एंव इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य को सूचित किया जाता है कि केन्द्र पुरोनिधानित योजना के अन्तर्गत इनसेन्टिव टू गल्र्स योजना वर्ष 2018 के कक्षा-9 में अध्ययनरत अनसूचित/अनसूचित जन जाति के छात्राओं को इनसेन्टिव टू गल्र्स योजना के आवेदन पत्र छात्राओं द्वारा बेवसाइट नेशनल स्कालरशिप पोर्टर ¼www.National scholarships portal.com½ पर आॅनलाइन भरा जायेगा। छात्राओं द्वारा भरे गये आवेदन पत्र का प्रिन्टआउट (आधार कार्ड,बैक पासबुक की प्रति सहित) विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रस्तुत करेगी। प्रधानाचार्य द्वारा सम्बन्धित आवेदन पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक,मऊ को आॅनलाइन अग्रसारित करेगें। सभी प्रधानाचार्य के मोबाइल नम्बर पर विगत वर्ष दिनांक 20.9.2017 को पासवर्ड भेज दिया गया था तथा विद्यालय का यूडैस (udise ) कोड ही यूजर आई0डी0 है। सभी शासकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त हाईस्कूल एंव इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया जाता है कि दिनांक 20.9.2018 तक प्रत्येक दशा में छात्राओं से आॅनलाइन करवाकर अपने पासवर्ड से अधोहस्ताक्षरी के बेवसाइट पर आॅनलाइन कराना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी दशा में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। नेशनल स्कालरशिप भरने का निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय से प्राप्त कर लें।
मऊ :स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 18 के फीडबैक के लिए एक एैप SSG 18 बनाया गया है। उक्त के सम्बन्ध में समस्त प्रबन्धक/प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/सहायता प्राप्त यू0पी0 बोर्ड/सी0बी0एस0ई0/आई0सी0एस0सी0 बोर्ड जनपद-मऊ को निर्देशित किया जाता है कि अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों/शिक्षकों/अध्ययनरत छात्र/छात्राओं से गुगल प्ले स्टोर में जाकर एैप SSG 18 डाउनलोड करके उसमें दर्शाये गये बिन्दुओं को भरने के उपरान्त अपना फीडबैक अपलोड करना सुनिश्चित करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करने का कष्ट करें, साथ ही यह भी निर्देशित कर दें कि फीडबैक अपलोड करने के उपरान्त वे अपने मोबाइल फोन से स्क्रीन साट लेकर तन्मय गोंड प्रतिनिधि भारत सरकार के मोबाइल नम्बर 9773429983 पर तथा प्रधानाचार्य ग्रुप में भी प्रेषित करने हेतु निर्देशित कर दें। प्रकरण भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रम के अन्तर्गत है, जिसकी समीक्षा जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रतिदिन की जा रही है। अतः इसे सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए प्रार्थना सभा में ही बच्चों को उक्त कार्य हेतु अवगत कराये तथा यथा सम्भव यह मैसेज के माध्यम से उनके अभिभावकों को भी अवगत करायें।
घोसी /मऊ :विधुत विभाग द्वारा स्टेट बैंक के सामने उपखण्ड कार्यालय के प्रांगण में एसडीओ राजेश प्रसाद की अध्यक्षता में मंगलवार को शिविर का आयोजन करने के साथ मास चेकिंग किया गया।इसके चलते विभाग को रु 15.1लाख वसूला गया।
अधिषासी अभियन्ता डीडी शर्मा के निर्देश पर
उपखण्ड अभियन्ता कार्यालय के प्रांगण में आयोजित शिविर में 11लोगो को नया विद्युत कनेक्शन दिया गया।8 उपभोक्ताओं के लोड को बढ़ाने के साथ 6उपभोक्ताओं के बिल में सुधार किया गया।साथ ही एक दर्जन से अधिक कनेक्शनों की चेकिंग किया गया।इस संबंध में अवरभियन्ता पृथ्वीनाथ ने बताया कि शिविर में लोगो की समस्या सुनने के साथ समाधान के चलते रु15.1लाख राजस्व की वसूली की गई।सभी से अपील किया कि आप सभी समय से बिजली बिल को जमा कर छूट का लाभ ले।बकाया की स्थित में कनेक्शन काट दिया जाएगा।इस अवसर पर प्रमुखरूप से उपखण्ड अधिकारी राजेश प्रसाद,जेई पृथ्वीनाथ, रविप्रकाश,नन्हे खान,राजकुमार,प्रवीण,अरुण आदि कर्मचारी के साथ उपभोक्ता रहे।
घोसी /मऊ :सपा जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के साथ सभी पदाधिकारियो की बैठक 29अगस्त को सपा कार्यलय पर 10बजे दिनमे आहूत किया गया है।उक्त सम्बन्ध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उस्मान गनी ने देते बताया कि बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष व आज़मगढ़ मण्डल प्रभारी स्याद अली सम्बोधित करेंगे।सभी से अपील किया कि बुधवार को समय से बैठक में पहुच कर उनकी विचारों को सुने।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…