आदिल अहमद
सीनियरिटी के मुद्दे पर पैदा हुए विवाद के बीच
उत्तराखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के एम जोसेफ मंगलवार को तीसरे नंबर पर ही सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर शपथ लेंगे. उनसे पहले जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस विनीत सरन के बाद शपथ दिलाया जाना है. जस्टिस जोसेफ को पहले शपथ दिलाने के लिए और सीनियरिटी के मुद्दे के लेकर सोमवार को कुछ वरिष्ठ जजों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा से मुलाकात की थी. जजों का मानना था कि केंद्र ने प्रमोशन में उनकी वरिष्ठता कम कर दी है.
चीफ जस्टिस ने जजों को भरोसा दिलाया कि सीनियरिटी में दूसरे नंबर के जज जस्टिस रंजन गोगोई से इस मुद्दे पर बात करेंगे. लेकिन फिलहाल जस्टिस जोसेफ को तीसरे नंबर पर ही शपथ दिलाई जाएगी.
महीनों की देर और विवाद के बाद जस्टिस के एम जोसेफ की नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के तौर पर तो गई लेकिन शपथ ग्रहण में सीनियरिटी को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया. उन्हें जस्टिस जोसेफ को जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस विनीत सरन के बाद शपथ दिलाया जाना है. इससे तीनों जजों में जस्टिस जोसेफ सबसे जूनियर हो जाएंगे.
सुप्रीम कोर्ट के सर्कुलर में कहा गया है कि जस्टिस जोसेफ को तीनों जजों में से सबसे आखिर में शपथ दिलाई जाएगी. हालांकि यह कहा जा रहा था कि ये फैसला सरकार का है और इसे जजों की नियुक्ति को नोटिफाई करने के बाद लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज इसे जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया में दखल मान रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जजों का मानना है कि जस्टिस जोसेफ के भविष्य में चीफ जस्टिस बनने या किसी बेंच के हेड होने की राह में उनका जूनियर होना आड़े आ सकता है.
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…