Categories: CrimeNationalPolitics

भारत का संविधान जलाने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो – बृजेश जायसवाल प्रतिनिधि अब्बास अंसारी

संजय ठाकुर

संविधान की प्रति जलान केे सवाल पर दूरभाष पर अपनी प्रतिक्रिया देते बसपा युवा नेता और समाजसेवी बृजेश जायसवाल ने कहा कि भारतीय संविधान को जलाने वाले कौन लोग हैं और संविधान को क्यों जला रहे हैं ! 9 अगस्त को दिल्ली में भारतीय संविधान की प्रतियों को जलाया गया है जो कि लोकतंत्र में बहुत बड़ी शर्मनाक एवं घोर निन्दनीय घटना है साथ ही यह दंडनीय अपराध भी है

इसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा हो

अब यह जानना भी जरूरी है कि संविधान को जलाने वाले यह लोग कौन हैं और संविधान को क्यों जला रहे हैं ?किसी भी देश का नागरिक क्यों न हो वह अपने राष्ट्र के संविधान का सम्मान करता है।राष्ट्रीय ध्वज को सलाम करता है और राष्ट्रीय गान को सावधान खड़े होकर गाता है लेकिन भारत की राजधानी दिल्ली में खुले आम भारत के संविधान को जलाकर संविधान का केवल अपमान ही नहीं किया है बल्कि बहुत बड़ा अपराध भी किया है और ऐसा अपराध देश का नागरिक तो कभी नहीं कर सकता है ! संविधान को बचाने की पूरी जिम्मेदारी सर्वोच्च न्यायालय के साथ साथ केंद्र सरकार की होती है।
लेकिन सरकार के मंत्री ही खुलेआम मंचों पर घोषणा करते हैं। कि हम लोग सरकार में कोई ऐशो आराम करने नहीं आये हैं बल्कि हम तो डॉ0 भीमराव अंबेडकर के लिखे हुए संविधान को बदलने के लिए ही सरकार में आये हैं। एक मंत्री संविधान की शपथ लेकर सरकार में शामिल हुआ
और वह भी संविधान को बदलने की बात कहता है और पूरी सरकार उसका बचाव करती है तो फिर संविधान को ऐसी सरकार की निगरानी में कैसे छोड़ा जा सकता है इसलिए संविधान को बचाने के लिए बहुजन की सरकार बनाया जाना बहुत जरूरी है।
कुछ राज्यों में इसी वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं और इसके अलावा अगले वर्ष 2019 में लोकसभा के आमचुनाव होंगे इन चुनावों में संविधान को बदलने की बात करने वाली सरकार को हटाकर बहुजन समाज की सरकार बनाया जाना बहुत जरूरी है यदि ऐसा नहीं करेंगे तो न तो संविधान बचेगा और न आरक्षण बचेगा और न भारत धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र रहेगा।

Adil Ahmad

Recent Posts

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

1 hour ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

5 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

5 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago