Categories: National

अटल जी के अंतिम दर्शन के लिये आये स्वामी अग्निवेश के साथ पार्टी मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया मारपीट

नई दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश को आज विरोध का सामना करना पड़ा और उनके साथ मारपीट किया। दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे स्वामी अग्निवेश के साथ हाथापाई की बात सामने आई है.

बताया जा रहा है कि स्वामी अग्निवेश के साथ मुख्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने मारपीट की है. स्वामी अग्निवेश ने खुद कहा कि मेरे साथ हाथापाई हुई है और मुझे अपमानित किया गया है. स्वामी अग्निवेश ने कहा कि जब मैं अटल जी को श्रद्धांजलि देने जा रहा था तो मुझे बीजेपी मुख्यालय के बाहर गद्दार कहना शुरू किया, स्वामी अग्निवेश ने एक टीवी चैनल से बात करते हुवे कहाकि मैं आज अटल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने अपने आर्य समाज के साथी के संग गये थे. हम पैदल ही जा रहे थे और हम बीजेपी मुख्यालय के नजदीक पहुंच गया था. वहां पहुंचने के बाद मैंने हर्षवर्धन जी से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि आप आराम से भीतर आ जाइये. इससे पहले भी मेरी उनसे बात हो चुकी थी. तभी अचानक से मेरे खिलाफ नारेबाजी हुई और लोग गद्दार कहने लगे. मुझे बुरी तरह से मारा.

स्वामी अग्निवेश ने आगे कहा कि ”फिर मेरी पगड़ी उतार दी. मुझे उन लोगों ने मारा-पीटा. हम कुछ नहीं कर सकते थे. क्योंकि हम बस दो तीन लोग थे. हम सबको समझाने की कोशिश कर रहे थे कि आज के दिन प्लीज ऐसा मत कीजिए क्योंकि आज गलत संदेश जाएगा. मगर ये लोग नहीं माने. उसके बाद फिर मैं वहा से बचकर आगे बढ़ना चाहा. मुझे लोगों ने बुरी तरह से अपमानित किया.” उन्होंने कहा कि’ ‘हम सुरक्षा का गेट पार कर दूसरी तरफ गये. वहां भी ये लोग आ गये और फिर हमला कर दिया. मैं हाथ जोड़ कर कहने लगा कि भाई ये मत करो. मुझसे क्या परेशानी है. फिर हमें पुलिस की गाड़ी मिली जिसमें बैठकर मैं जंतर मंतर आया. उन लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला किया.’

गौरतलब है कि आज पूर्व पीएम अटल जी का अंतिम संस्कार होना है. उससे पहले अटल जी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय में रखा गया, जहां नेता और कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस मौके पर पीएम मोदी और आडवाणी सहित कई नेताओं ने भी अटल जी को श्रद्धांजलि दी. बता दें झारखंड के पाकुड़ में स्‍वामी अग्‍नि‍वेश के साथ बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मार-पीट की. स्‍वामी अग्‍न‍िवेश पर आदिवासियों को भड़काने का आरोप लगता रहा है. इससे पहले भी नक्‍सलियों के साथ उनके संबंध को लेकर विवाद हुआ था. बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वामी अग्निवेश से मारपीट मामले में गृह सचिव को जांच के आदेश दिए हैं. संथालपरगना के आयुक्त और डीआईजी मामले की जांच करेंगे.

pnn24.in

Recent Posts

झासी मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 मासूम बच्चो की मौत पर बोले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएमओ ‘आग शोर्ट सर्किट से लगी है, एनआईसीयु में 49 बच्चे थे भर्ती’

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…

40 mins ago

बलिया: काँप उठी इंसानियत जब बेटे ने फावड़ा मार कर किया बाप की हत्या

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…

52 mins ago

यूपी के झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग से 10 नवजात मासूम बच्चों की हुई मौत, 37 बच्चों का किया गया रेस्क्यू, देखे मौके की दिल दहला देने वाली तस्वीरे

तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…

1 hour ago

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

18 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

19 hours ago