Categories: Others States

राष्ट्रिय मानवाधिकार एंव सामाजिक न्याय संगठन के द्वारा सम्मान समारोह आयोजित

अब्दुल रज्जाक

जयपुर – राष्ट्रीय मानवाधिकार एवम् सामाजिक न्याय संगठन द्वारा लाल का बाग बदनपुर रोड दिल्ली बाईपास पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह एवम् संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता नीरज सिंह (एमडी सिद्धि विनायक ड्रीमहोम प्राइवेट लिमिटेड) अति विशिष्ट अतिथि विजय कुमार (एमडी स्टेप वे ड्रीमवेन्चर प्राइवेट लिमिटेड) , दीपक गोस्वामी (ब्यूरो चीफ समय सहारा टीवी चैनल राजस्थान हरियाणा एवम् एनसीआर) वाणी पंचारिया प्रेजिडेंट युनिस्को स्कूल क्लब त्रिनिडाड ( वेस्टइंडीज ) हेमकांत वर्मा ATS राजस्थान मेमोरी किंग नवीन सागर एवम् जगदीश ए.पंचारिया (वरिष्ठ पत्रकार जयपुर राजस्थान) ने की एवम् बच्चों ने कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी साथ ही संगठन द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया तथा कार्यक्रम संयोजक अभिमन्यु मीणा ने सभी मेहमानों का स्वागत किया।

pnn24.in

Recent Posts