अंजनी राय
क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू अपने पाकिस्तान दौरे को लेकर विपक्षियों को निशाने पर है। देशभर में सिद्धू के पाक दौरे की आलोचना हो रही है। सिद्धू के लिए भारत से किसी तरह के रहम की अम्मीद करना मुश्किल है, लेकिन पड़ोसी देश से सिद्धू के दोस्त और पाकिस्तान के नए नवेले प्रधानमंत्री इमरान खान उनके बचाव में सामने आए हैं।
सिद्धू को लेकर भारत में हो रही आलोचनाओं को सिरे से नकारते हुए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान उन्हें शांतिदूत बताया है। इमरान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सिद्धू एक शांतिप्रिय इंसान है और वह पाकिस्तान भी शांति के दूत बनकर आए थे, लेकिन भारत में रह रहे कुछ अशांतिप्रिय लोगों को यह बात पसंद नहीं आ रही और वह सिद्धू को निशाना बना रहे हैं।
इमरान ने कहा कि, पाकिस्तान की जनता ने सिद्धू को अद्भुद प्यार और स्नेह दिया, शांति के बिना हमारे अपने लोग आगे नहीं बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को वार्ता के लिए आना चाहिए और कश्मीर समेत सभी विवादित मुद्दों को सुलझाना चाहिए। इस क्षेत्र में गरीबी उन्मूलन और उन्नति का सबसे अच्छा रास्ता बातचीत के जरिए मतभेदों को हल करना और व्यापार शुरू करना है। इमरान खान ने पाकिस्तान आने पर सिद्धू का शुक्रिया भी अदा किया है।
वहीं दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पाकिस्तान दौरे पर स्पष्टिकरण दिया है। उन्होंने कहा कि, यह ‘राजनीतिक’ नहीं एक दोस्त की ओर से महज गर्मजोशी भरा आमंत्रण था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने मुझे बताया कि वे भारत के डेरा बाबा नानक करतारपुर साहिब के गरुद्वारे के लिए रास्ता खोलने का प्रयास कर रहे हैं और इसके बाद जो हुआ वह भावुक क्षण था।
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…