Categories: Sports

भारत को मिला एक और गोल्ड, 25 मीटर पिस्टल इवेंट में राही सरनोबत जीता

अंजनी राय

चौथे दिन भारत को एक और गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में शूटर राही सरनोबत ने गोल्ड मेडल दिलाया है। राही ने फाइनल में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए भारत को 11वां मेडल और चौथा स्वर्ण पदक दिलाया। इस इवेंट में सभी की नजरें युवा शूटर मनु भाकर पर थी लेकिन राही छुपी रुस्तम की तरह विजेता बन गईं। भारत अब तक 11 मेडल अपने नाम कर चुका है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज जीते हैं।

राही ने 2010 दिल्ली और 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इस दौरान वह फार्म में थी लेकिन बांह की चोट के कारण उन्हें करीब एक साल का लंबा ब्रेक लेना पड़ा और इससे उनकी फार्म में गिरावट आ गई।

2016 में चोट के कारण राही पूरे साल निशानेबाजी नहीं कर सकी थी। फिर दिसंबर 2016 और जनवरी 2017 में प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना शुरू किया। अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में 2017 उनके लिए मिश्रित नतीजों वाला रहा।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

19 hours ago