Categories: CrimeUP

सुल्तानपुर पुलिस के सक्रियता से बची एक पत्रकार और एक युवा अधिवक्ता की जान

हरिशंकर सोनी

सुल्तानपुर. आज सुल्तानपुर पुलिस की तत्परता से एक पत्रकार और एक अधिवक्ता की जान जाने से बच गई. दोनों को कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था. सुचना पर पुलिस ने अपने समस्त तंत्रों का प्रयोग कर सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर दोनों युवको को सकुशल छुडवा लिया.

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार कादीपुर कोतवाली के सूरा पुर चौकी अंतर्गत त्रिलोकपुर नवादा निवासी अजीम अहमद खान पुत्र तौकीर अहमद खान मंगलवार को अपनी सेंट्रो कार से अपने मित्र मगर आवा निवासी अमित व उसी गांव की ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक महिला के साथ कार में सवार होकर जयसिंहपुर की तरफ जा रहे रामपुर गांव के पास सुबह करीब 11:00 बजे दो लग्जरी वाहनों पर सवार लोगों ने ओवर टेक कर उनका रास्ता रोक लिया जब तक लोग कुछ समझ पाते लग्जरी वाहनों से उतरी व्यक्तियों ने अजीम अमित को असला हा की नोक पर घसीट कर अपनी गाड़ी में बैठा विरोध करने पर अपरहणकर्ताओं ने उन्हें मारा पीटा

राहगीर की सूचना पर जब तक यूपी हंड्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची अपहरणकर्ता दोनों को लेकर फरार चुके थे घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर विजय मल यादव कोतवाल देवेश सिंह ने अपहृत युवक की सेंट्रो कार से अजीम के नंबर पर संपर्क साधा तो उसके मोबाइल का लोकेशन बताये गये स्थान से मैच नहीं खाया जिस पर पुलिस ने किसी अनहोनी आशंका को देखते हुए मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करते हुए संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस को इनफार्मेशन दी जिसके चलते आधे घंटे के भीतर ही अपहरणकरता दोनों युवक के साथ अहमदनगर टू प्लाज़ा पर गाड़ियों के साथ दबोच लिये गये.

बताते चले कि किसी अनहोनी घटना की आशंका को लेकर पीड़ित पत्रकार मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक से लेकर क्षेत्राधिकारी कादीपुर डी.पी. शुक्ला प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह सूरापुर चौकी प्रभारी अमरेंद्र सिंह को लिखित सूचना देने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना मुनासिब नहीं समझा आखिरकार पत्रकार के साथ घटना घटने के बाद पुलिस मामले को संज्ञान में लेती दिखाई दी. अब्दुल हक की करतूत से भाजपा की जनपद में जमकर भद पिट गई. अब्दुल हक़ खुद को भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का पदाधिकारी बताता है.

मौके पर दिलेरी दिखाते हुए दिवेश सिंह सिंह मुकदमा लिखकर सभी अभियुक्त को जेल भेजा जिसमें फार्चुनर गाड़ी नंबर MH 48 0009 व स्विफ्ट डिजायर गाड़ी यूपी 32 एफडब्लू 8786 व गाड़ी में सवार बदमाश राजू रामचंद्र पाटिल राम पुत्र रामचंद्र पाटील निवासी साखरे पोस्ट दहिसर जिला पालघर महाराष्ट्र, अब्दुल हक पुत्र अब्दुल रशीद निवासी टाउन एरिया कादीपुर जनपद सुलतानपुर, प्रभाकर मौर्य पुत्र राम अकबाल मौर्य निवास मोतिगरपुर, सुल्तानपुर. सुनील गौसिया निवासी दहिसर देव ने पाला जिला पालघर महाराष्ट्र, मोहसीन अब्बास पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद रईस निवासी लालबाग बांसमंडी कोतवाली नगर फैजाबाद, शोएब पुत्र स्वर्गीय हनीफ निवासी पूरा जनावरा रोड मेवाती पुर थाना कोतवाली नगर जनपद फैजाबाद, अहमद रजा कुरैशी पुत्र इस्तखार कुरैशी महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह उप निरीक्षक सुरेन्द्र तिवारी उप निरीक्षक मनोज कुमार उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सोनकर कांस्टेबल राम आसरे यादव कांस्टेबल धीरेंद्र यादव कांस्टेबल मनीष कुमार आदि थे.

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts

दिव्यांग जन सशक्तिकरण संघ मध्य प्रदेश का हुआ गठन, सपना चौहान अध्यक्ष, सचिव बने मोहन चौहान बने

अनुपम राज डेस्क: खंडवा डायोसिसन सोशल सर्विसेस के प्रांगण खंडवा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर…

1 hour ago

प्रयागराज: कोरांव में डायरिया से दो सगी बहनों की मौत, सात गंभीर

अजीत कुमार प्रयागराज: जिले के कोरांव के संसारपुर में डायरिया से सगी बहनों वंदना (18)…

2 hours ago

प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर पलटवार करते हुवे बोले फारुख अब्दुल्लाह ‘इनको जब भी कोई चीज़ आ जाती है तो पाकिस्तान को आगे कर देते है’

निसार शाहीन शाह डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान वाले बयान पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस…

10 hours ago