Categories: BiharNationalSpecial

महिला आयोग की अध्यक्ष दिल्ली ने नीतीश कुमार को लिखा खत, कहा- 34 लड़कियों में आपकी बेटी होती तो ?

जीतेन्द्र कुमार

नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरनगर में 34 लड़कियों के साथ रेप व हिंसा को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खत लिखा है। महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने अपने खत में कहा है, कि मैं महिला आयोग दिल्ली की अध्यक्ष हूँ और बिहार मेरा कार्यक्षेत्र नही है। ऐसे में वो यह खत एक अध्यक्ष नही, बल्कि एक महिला होने के नाते लिख रही है।

मालीवाल ने अपनी चिट्ठी में बेहद कड़े शब्दों में इस मामले पर नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्हें इस मामले में सख़्त कदम उठाने के लिए कहा है। अगर आपकी बेटी होती. स्वाति मालीवाल ने अपने खत में कहा है, आपकी कोई बेटी नही है। लेकिन मैं आपसे जानना चाहती हूं, कि उन 34 लड़कियों में अगर 1 आपकी बेटी होती तो क्या तब भी आप कोई कार्यवाही करने से कतराते। आपके इस कर्म के कारण आपने करोड़ो महिलाओं व बच्चियों में अपना सम्मान खोया है। स्वाति ने कहा कि 3 महीने तक इस मामले को दबाया गया, नीतीश कुमार ने इस मामले पर कोई एक्शन नही लिया। आरोपी के मुस्कुराने पर स्वाति ने कहा कि देशभर में इस मामले पर जनता ने विरोध दर्ज कराया। तब जाकर आरोपी बृजेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। स्वाति ने नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा- कि गिरफ्तारी के बाद जैसे आरोपी मुस्कुरा रहा है, उससे आपके रसूख का पता चलता है। स्वाति ने लिखा है कि कम से कम 34 लड़कियों से बार बार रेप किया गया और कुछ को उसी बलिकागृह में दफना दिया गया।

मैं इस घटना से उबर नही पा रही हूं, मैं रातो को सो नही पाती हूँ। मैं उन बच्चियों के दर्द से खुद को अलग नही कर पा रही हूं।
आपकी सरकार ने लड़कियों के लिए क्या किया ? स्वाति मालिवाल ने अपने खत में लिखा है कि उनको रेप का शिकार हुई लड़कियों की चिंता है। कि उनका अब क्या हाल है। जिस सरकार ने उनको इंसाफ नही दिया क्या वह उनका ख्याल रख पा रही है। क्या उनपर बयान बदलने के लिए दबाव तो नही बनाया जा रहा है। स्वाति ने महिला आयोग की तरफ से बच्चियों की हर संभव मदद के लिए कहा है।

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

4 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

5 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

9 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

9 hours ago