Categories: UP

सम्पूर्णानगर वन रेंज में  बाघ का शव मिलने से मचा हड़कम्प

फारुख हुसैन

पलिया कलां (खीरी) समपूर्णानगर वन रेंज में  सुतिया नाले में मंगलवार को बाघ का सड़ा गला शव मिलने से वन विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया ।जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये  और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी ।जानकारों  के अनुसार

शव करीब पांच दिन पुराना होना बताया जा रहा है। शव को बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया बाघ के शरीर के सभी अंग सुरक्षित होने से अधिकारी शिकारियों द्वारा हत्या से इंकार कर रहे है और साथ ही अधिकारी बाघ नेपाल का होने की संभावना भी जता रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सम्पूर्णानगर वन रेंज के 

ट्रांस क्षेत्र के गांव बैल्हा के नजदीक सुतिया में सुबह कुछ लोगों ने किसी पशु का शव पानी में उतराते देखा जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग दी। सूचना मिलते ही नार्थ खीरी वन प्रभाग में हड़कम्प मच गया और आनन फानन में डिप्टी रेंजर विमलेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए जहां पानी में उतराते शव को देखा गया तो वहां पर एक गाय का शव था। गाय के शव को देखकर वनकर्मियों ने राहत की सांस ली।परंतु इसी बीच सूचना मिली कि वहीं  पुल के नजदीक बाघ का शव भी पड़ा है।डिप्टी रेंजर टीम को लेकर पुल के पास गए और पानी में ग्रामीण को भेजकर  शव को बाहर निकला गया शव बाघ का ही था जो सड़ गया था। बाघ का शव होने की वन विभाग के आला अधिकारियों को सूचना दी गई। शव को पानी से बाहर लाकर उसके अंगों को देखा गया बाघ की उम्र पांच वर्ष बतायी जा रही है ।वैसे अधिकारियों का दावा है कि बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं और उसका शिकार नहीं हुआ है और बाघ के शव को नेपाल से आने की संभावना जताई जा रही है और उधर बाघ होने की सूचना पर आसपास के गांव के अलावा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया गया।जहां पीएम रिपोर्ट के बाद ही बाघ की मौत का कारण स्पष्ट होगा ।

परंतु विभाग बाघ की मौत पानी में डूबने से होना बतायी जा रही है।

नार्थ खीरी डीएफओ अनिल पटेल ने बताया कि शव करीब दस दिन पुराना है और यह स्पष्ट नहीं है कि बाघ है या तेंदुए का शव। नेपाल वहां से मात्र डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर है और हो सकता है वहीं का हो। डाक्टरों का पैनल बनाकर पीएम कराया जाएगा उसके बाद शव की शिनाख्त और मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Adil Ahmad

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

7 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

8 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

9 hours ago