यशपाल सिंह
आजमगढ़-तहसील क्षेत्र के महुला गढवल बंधे पर स्थित बाढ़ प्रभावित गांव सहनुपुर के सर्वोदय इंटर कॉलेज पर कमिश्नर ने मंगलवार को चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने 8 बिंदुओं पर गांव के विकास की समीक्षा की। कमिश्नर ने गांव के कोटेदार को निलंबित करने के निर्देश दिए। वहीं कार्यो में लापरवाही पर डीएसओ, डीपीआरओ व बिजली विभाग के एक्सईएन को चेतावनी भी दी। चौपाल में शासन की मंशा के अनुरूप सरकार द्वारा संचालित प्रमुख योजनाओं के विषय में लोगों को जानकारी देने के साथ उन पर गांव में जमीनी स्तर पर कार्य की समीक्षा जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व कमिश्नर जगत राज ने किया। जिसमें शौचालय निर्माण ग्राम सभा में बेसलाइन सर्वे में 270 शौचालय निर्माण सूची दी गई । 157 पात्र लोगों को शौचालय का पैसा शासन से आया हुआ है जिनमें 50 शौचालय का निर्माण हो चुका है । वहीं ग्रामवासियों को उत्प्रेरित करने के लिए समिति का गठन ना होने और शौचालय निर्माण में लापरवाही पाए जाने पर डीपीआरओ बीडीओ , सचिव को चेतावनी दी।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि ग्राम सभा में 2011 के आवास सूची जहां जीरो थी वहीं नई प्रधानमंत्री आवास सूची में 108 लोगों का नाम सर्वे कर दर्ज किया गया। विधवा पेंशन पूर्व में 15 लोगों को ग्राम सभा में मिल रही थी । 5 नए पेंशन धारक जोड़े गए । वृद्धा पेंशन में 9 नए नाम सम्मिलित किए गए। ग्राम सभा सहनुपुर में पाया गया कि राशन कम दिया जाता है व पैसा अधिक लिया जाता है जिस पर डीएसओ को चेतावनी दी गई वही सप्लाई इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह यादव को भी स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। तत्काल प्रभाव से ग्राम सभा के कोटेदार को निलंबित कर
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…