Categories: Allahabad

सड़क-सीवर के कार्यो में लापरवाही पर अब होगी सख्ती

कनिष्क गुप्ता

नगर विकास मंत्री ने कुंभ कार्यो को जल्द पूरा कराने के दिए निर्देश

पर्यवेक्षक एवं नियंत्रण अधिकारियों के खिलाफ होगी सीधी कार्रवाई

इलाहाबाद : प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने समीक्षा बैठक में दो टूक कहा कि कुंभ के कार्यो में अब लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खासतौर पर शहर में सड़क और सीवर के कार्यो में शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभागों के इंजीनियरों के साथ ही पर्यवेक्षक एवं नियंत्रण अधिकारियों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। सीवर कार्यो की शिकायत को लेकर उन्होंने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के वरिष्ठ अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अंतिम चेतावनी दी।

पुलिस लाइन सभागार में समीक्षा के दौरान सबसे पहले कैबिनेट मंत्री ने बरसात में सीवर कार्यो के कारण लोगों को हो रही असुविधा को लेकर जल निगम तथा गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अफसरों को निशाने पर लिया। चेताते हुए निर्देश दिए कि किसी भी हाल में काम तेज करें। सीवर और जल संयोजन की प्रगति की रिपोर्ट देखकर उन्होंने कड़ाई से कहा कि स्थितिया नहीं सुधरी तो बर्खास्तगी के रूप में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। डीएम सुहास एलवाई ने काबीना मंत्री को बताया कि शुक्रवार को सभी कार्यदायी संस्थाओं की बैठक बुलाई गई है, जिसमें स्थितियों को तत्काल नियंत्रित करने की प्रभावी रणनीति तय की जाएगी। मंत्री ने डीएम को निर्देश देते हुए कहा कि एक हफ्ते में जो अधिकारी संतोषजनक परिणाम नहीं दे पाते हैं, उनके विरूद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। बैठक में स्टांप तथा न्यायालय, शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी मौजूद रहीं। हरी-भरी के साथ हो एक और संस्था

नगर में स्वच्छता संबंधी व्यवस्थाओं के लिए मंत्री ने हर 100 मीटर पर ट्वीन डस्टबिन का सेट लगाने तथा हर 500 मीटर पर बड़ा डस्टबिन लगाने का प्रस्ताव करने को कहा। नगर में कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उन्होंने वर्तमान में कार्यरत संस्था हरी-भरी के अलावा एक और संस्था बढ़ाकर कार्य गुणवत्ता बेहतर कराने के निर्देश दिए। कहा कि दोनों संस्थाओं को 40-40 वार्ड की जिम्मेदारी सौंपने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने निर्देश दिए कि पात्र लोगों को योजना का लाभ दिया जाए।

सभी भवनों की नंबरिंग वर्गीकृत रूप में शीघ्र पूरी कराई जाए। उनकी नंबरिंग त्रिस्तरीय डाटा के आधार पर सर्वप्रथम मार्ग के नाम से, मेन लाइन, तीसरे स्तर पर सब लाइन की नंबरिंग के आधार पर की जाए। इस कार्य को तेजी से पूरा कराने के लिए डीएम को निरंतर मानीटरिंग के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी के कार्यो की समीक्षा मंडलायुक्त डॉ.आशीष कुमार गोयल ने बताया कि स्मार्ट सिटी के काम इलाहाबाद में सर्वाधिक प्रगति पर है। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कुंभ के कार्यो की प्रगति से अवगत कराया। बताया कि 504 परियोजनाएं तेजी से प्रगति पर हैं। आवास प्रमाण पत्र दिए

नगर विकास मंत्री ने आसरा आवास योजना के तहत 24 आवासों के प्रमाण पत्र लाभाथियों को दिए। इसमें प्रतिभा आनंद, प्रमिला देवी, गायत्री, शोभा देवी, राजन, सुशीला देवी, सूबेदार, संजय हेला, आरती, रजीत सोनी, मन्नू, रंजू तुमार, दशरथ, रजीत कुमार, मंजू, माया देवी, राम मिलन, विनोद कुमार, पुष्पा देवी, पूनम, अच्छेलाल, अनिल, लल्लू तथा जितेंद्र थे। मंत्री का घेराव करने पहुंचे सपा-कांग्रेस कार्यकर्ता पिटे

जासं, इलाहाबाद : सर्किट हाउस में नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का घेराव करने पहुंचे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पिटाई कर भगा दिया। इस दौरान चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया। इस हंगामे के कारण मंत्री की मीटिंग आनन-फानन में पुलिस लाइन में कर दी गई। बताते हैं कि शहर में सड़कों और सीवर लाइन की दुर्दशा के चलते दोनों दलों के कार्यकर्ता मंत्री का घेराव करने पहुंचे थे। वे उन्हें ज्ञापन भी सौंपते।

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार सुबह कुंभ के कार्यो की समीक्षा के लिए आए थे। शाम चार बजे उनकी समीक्षा बैठक सर्किट हाउस में थी। वह पहुंचने वाले ही थे कि लगभग साढ़े तीन बजे सपा और कांग्रेस कार्यकर्ता अलग-अलग पहुंचे। दोनों दलों के कार्यकर्ता सर्किट हाउस के पोर्टिको में सरकार और कैबिनेट मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। भाजपाइयों ने भी पहले तो जवाबी नारेबाजी की। फिर दोनों पक्षों में नोकझोंक और हाथापाई हो गई। यह देख पुलिस ने सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सर्किट हाउस के बाहर कर दिया। इसके बाद सपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस के गेट पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ठीक गेट के सामने कार्यकर्ता जमीन पर बैठ गए। कुछ ही देर में मंत्री आने वाले थे। यह देख पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए उन्हें हटा दिया। कुछ कार्यकर्ताओं की पुलिस ने पिटाई भी की। इस दौरान पुलिस ने हसीब अहमद, नफीस अहमद, नागेंद्र मिश्रा और रोहित किसान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिन्हें बाद में छोड़ा गया।

Adil Ahmad

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

2 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

3 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

11 hours ago