Categories: AllahabadHealth

भीग रही दवाएं, जिम्मेदार मौन

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद :स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से दवा स्टोर में दवाएं भीग रही हैं। दवाएं इस लापरवाही से रखी गई हैं कि उपर से बारिश का पानी अंदर पहुंच रहा है। जालीदार एक टीनशेड में रखी दवाएं गल रही हैं और यहां देखने वाला कोई जिम्मेदार भी नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग का दवा स्टोर तेलियरगंज में स्थित हैं। इस दवा स्टोर से जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं की सप्लाई की जाती है। अब स्थिति यह है कि जो दवाएं यहां मरीजों को मुहैया कराने के लिए बड़ी मात्रा में रखी गई हैं वह खुद सुरक्षित नहीं है। यहां दवा स्टोर पूरी तरह से हाउसफुल है। भवन के बाहर तक दवाओं के पैकेट बेतरतीब ढंग से रखी गए हैं।

काफी दवाएं, पट्टी व रूई वहीं बगल के ही जालीनुमा एक टीनशेड में रखवा दी गई हैं जो पूरी तरह से असुरक्षित हैं। उपर से टीनशेड क्षतिग्रस्त है, इससे बारिश का पानी इसमें घुस रहा है और दवाएं खराब हो रही हैं। यह स्टोर झाड़ झंखाड़ से पूरी तरह घिरी हुई है। इसके बगल में गंदा पानी एकत्रित है जो दवाओं के लिए हानिकारक भी है। नहीं आते दवा स्टोर के एसीएमओ

तेलियरगंज दवा स्टोर के एसीएमओ चंदन लाल दवा स्टोर में नहीं जाते हैं। दवा स्टोर जाने के बजाय वह पूरा संचालन सीएमओ ऑफिस में ही बैठकर कर लेते हैं। वहां दवाओं की क्या स्थिति है, दवाएं किस तरह से रखी गई हैं इससे उनका कोई लेना देना नहीं है। मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन ¨रग जाने के बाद उनका मोबाइल ऑफ हो गया है। ‘दवा स्टोर में दवाएं भीग रही हैं इसकी जानकारी हमें नहीं है। अभी हम पता करते हैं। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’

डॉ. जीएस वाजपेई : मुख्य चिकित्साधिकारी,

Adil Ahmad

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

40 mins ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

1 hour ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

9 hours ago