Categories: UP

समाधान दिवस का जायज़ा लेने थाना रिसिया पहुॅचे डीएम व एसपी

सुदेश कुमार

बहराइच 04 अगस्त। शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को थानों पर आयोजित होने वाले समाधान दिवस अन्तर्गत माह अगस्त के प्रथम शनिवार को थाना रिसिया में आयोजित समाधान दिवस का जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक सभा राज ने आकस्मिक निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की तथा पूर्व में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता परखने के लिए अवधेश कुमार पाल से मोबाइल पर वार्ता कर जानकारी प्राप्त की।

जिलाधिकारी से मोबाइल पर वार्ता के दौरान फरियादी अवधेश कुमार पाल ने बताया कि उसके द्वारा मेढ़बन्दी के सम्बन्ध में प्रस्तुत किये प्रार्थना-पत्र के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही से वह संतुष्ट नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए मौके पर मौजूद लेखपाल जितेन्द्र मिश्रा को निर्देश दिया कि तत्काल मौके पर जाकर प्रार्थना-पत्र का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करें। इसी प्रकार ग्राम अचरौरा में कब्रिस्तान की भूमि की पैमाईश तथा एक अन्य फरियादी की ओर से भी ग्राम समाज की भूमि से सम्बन्धित की गयी कार्यवाही से फरियादी असंतुष्ट पाये गये। जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देश दिया कि तत्काल प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापरक निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौजूद फरियादियों से समस्याओं की सुनवाई की तथा मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। समाधान दिवस के अवसर पर थानाध्यक्ष रिसिया आर.पी. यादव ने बताया कि 07 प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए थे जिसमें से 03 प्रकरणों में निस्तारण के लिए टीम को मौके पर भेजा गया है। जिलाधिकारी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए वे अपने स्तर से फरियादियों से जानकारी प्राप्त करते रहें।

Adil Ahmad

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

1 day ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

1 day ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

1 day ago