Categories: UP

बाढ़ प्रभावित ग्राम ढकियाकलां पहुंचे विधायक व तहसीलदार, बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर जाना हाल, तत्काल में नहीं की गई कोई मदद

फारुख हुसैन

लखीमपुर -खीरी। खीरी जिले के थाना भीरा क्षेत्र की ग्राम सभा शाहपुर के ग्राम ढकियाकलां में पहुंचे विधायक रोमी साहनी व तहसीलदार ने बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना।

बता दें कि शारदा नदी द्वारा लगातार कटान जारी है। इस वजह से क्षेत्र के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। कटान होने की वजह से तमाम गांवों के ग्रामीण पलायन करने को भी मजबूर हो रहे हैं। शुक्रवार को ग्रामसभा शाहपुर के गाम ढकियाकलां में चल रहे कटान का मुआयना करने के लिए क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी व तहसीलदार अनिल कुमार यादव पहुंचे। जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द सुना। विधायक के पहुंचने से बाढ़ पीड़ितों में कुछ मदद मिलने की आस तो जगी, लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फिर गया। विधायक व तहसीलदार ने मौके पर उनकी कोई मदद नहीं की। बताया जाता है कि विधायक ने बाढ़ पीड़ितों को अपने घर पर बुलावा देकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

ग्रामीणों ने तहसीलदार के समक्ष जब अपनी दुख भरी कहानी बयां की तो उन्होंने सभी बाढ़ पीड़ितों को आवास दिलाए जाने की दिलासा देते हुए सब को चुप करा दिया। लेखपाल जीवनलाल का कहना है कि उन्हें आदेश मिला है कि सभी कटान पीड़ितों की लिस्ट तैयार कर उनको आवास व जमीन मुहैया कराई जाए। बता दें कि मौके पर पहुंचे विधायक व अधिकारी गणों की बात सुनकर  गांव के लोग पूर्ण रूपेण संतुष्ट नहीं दिखे। उधर बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि विधायक व तहसीलदार ने आवास देने का आश्वासन तो दे दिया, लेकिन यह आवास उन लोगों को पता नहीं इस साल मिले या अगली साल। यह भी जरूरी नहीं है कि आवास मिल ही जाएं। उन लोगों को तो तत्काल मदद की आवश्यकता है। बाढ़ की वजह से उन लोगों के घरों में खाने को भी कुछ नहीं है। ऐसे में उन लोगों को बाढ़ राहत सामग्री की खास जरूरत थी, जिससे उनका तथा उनके बच्चों की जीविका चल सके।

Adil Ahmad

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

20 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

20 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

21 hours ago