सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी तहसील भवन के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। धन आवंटित होते ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। इसके अलावा रजिस्ट्रार कार्यालय का प्रस्ताव भी उच्चस्तर पर भेज दिया गया है। साथ ही रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए भवन भी चिन्हित कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार लोनी निवासी एडवोकेट सुशील डेनियल ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर लोनी में तहसील भवन के निर्माण को लेकर जानकारी मांगी थी। साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय के संबंध में भी जानकारी मांगी थी।
इस संबंध में शनिवार को तहसीलदार लोनी द्वारा पोर्टल पर जानकारी देते हुए कहा गया है कि तहसील लोनी के गैर-आवासीय एवं आवासीय भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। जैसे ही धन राशि प्राप्त होगी कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।इसके अलावा तहसीलदार प्रवर्धन ने रजिस्ट्रार कार्यालय के संबंध में पोर्टल पर जानकारी दी है कि रजिस्ट्रार कार्यालय का प्रस्ताव तैयार कर उच्चस्तर पर भेज दिया गया है। इस संबंध में भवन चिन्हित भी किया जा चुका है। बता दें कि वर्तमान में भवन नहीं होने से तहसील कार्यालय नगरपालिका के भवन में संचालित किया जा रहा है। इससे लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। तहसील भवन निर्माण की मांग को लेकर लोनी अधिवक्ता संघ लंबे समय से शासन व प्रशासन से मांग करता आ रहा है।
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…