Categories: Gaziabad

सब रजिस्ट्रार कार्यालय हेतु भवन निर्माण के लिये शासन को भेजा प्रस्ताव

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी तहसील भवन के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। धन आवंटित होते ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। इसके अलावा रजिस्ट्रार कार्यालय का प्रस्ताव भी उच्चस्तर पर भेज दिया गया है। साथ ही रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए भवन भी चिन्हित कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार लोनी निवासी एडवोकेट सुशील डेनियल ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर लोनी में तहसील भवन के निर्माण को लेकर जानकारी मांगी थी। साथ ही उन्होंने रजिस्ट्रार कार्यालय के संबंध में भी जानकारी मांगी थी।

इस संबंध में शनिवार को तहसीलदार लोनी द्वारा पोर्टल पर जानकारी देते हुए कहा गया है कि तहसील लोनी के गैर-आवासीय एवं आवासीय भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। जैसे ही धन राशि प्राप्त होगी कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।इसके अलावा तहसीलदार प्रवर्धन ने रजिस्ट्रार कार्यालय के संबंध में पोर्टल पर जानकारी दी है कि रजिस्ट्रार कार्यालय का प्रस्ताव तैयार कर उच्चस्तर पर भेज दिया गया है। इस संबंध में भवन चिन्हित भी किया जा चुका है। बता दें कि वर्तमान में भवन नहीं होने से तहसील कार्यालय नगरपालिका के भवन में संचालित किया जा रहा है। इससे लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। तहसील भवन निर्माण की मांग को लेकर लोनी अधिवक्ता संघ लंबे समय से शासन व प्रशासन से मांग करता आ रहा है।

Adil Ahmad

Recent Posts

महिला ने चप्पल से मारा था ऑटो ड्राईवर को, बदले की आग में झुलसते ऑटो ड्राईवर ने 10 दिनों बाद चाकू मार महिला की किया हत्या

ईदुल अमीन डेस्क: चेन्नई में एक ऑटो ड्राइवर ने सब्जी बेचने वाली महिला की हत्या…

1 hour ago

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर नवजवानों को ठगने वाला विक्रम चढ़ा युपी एसटीऍफ़ के हत्थे

आदिल अहमद डेस्क: आगरा में एसटीएफ यूनिट ने मिलिट्री इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार…

3 hours ago

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले सपा मुखिया सांसद अखिलेश यादव ‘बुल्डोज़र हमेशा के लिए अब गैरेज में खड़ा हो जायेगा’

मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवार्दी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव…

5 hours ago