Categories: UP

पन्द्रह दिन के अन्दर करे शिकायत का निस्तारण – जिलाधिकारी

 आशीष कुमार

फतेहपुर। संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सदर, खागा व बिदकी तहसील में करके कुल 243 शिकायतों का पंजीयन करते हुए 15 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सदर तहसील में डीएम आंजनेय कुमार ने कहा कि गांव से शहर तक तालाब, बंजर, पशुचर, नवीन परती, नदी तल, सड़क, वन क्षेत्र, खाद गड्ढे की जमीनें हैं। लेखपाल इन जमीनों को चिन्हित करें और राजस्व, पुलिस व विकास की संयुक्त टीम के साथ जमीनों को कब्जा मुक्त कराएं। कब्जा हटाने के बाद भी यदि कोई पुन: काबिज हो तो ऐसे लोगों की सूची तैयार कर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि हर गांव पंचायत में राज्य वित्त एवं 14 वें वित्त की धनराशि भेजी जा चुकी है, इस राशि से गांव के अंदर की नालियां सही कराए जाएं।डीएम ने कई लाभार्थियों द्वारा शौचालय की राशि न मिलने की शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी को डांट लगाई। उधर एसपी राहुल राज ने ललौली, असोथर, गाजीपुर, हुसेनगंज, थरियांव के थानेदारों को चेतावनी दी कि जो शिकायत थाने स्तर पर ही सुलझाई जा सकती है वह वहीं पर सुनी जाएं। ताकि फरियादी को इधर उधर न भटकना पड़े। डीएम ने कहा कि 12 से 15 अगस्त के बीच जिले में 15 लाख पौधों के रोपड़ का लक्ष्य बताते हुए गड्ढे तैयार कर लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। खागा में सीडीओ चांदनी सिह ने पिछली शिकायत निस्तारित न करने के कारण पीडब्लूडी के एई और सिचाई विभाग के जेई का वेतन रोक दिया। बिदकी में एसडीएम सुशील गौड़ ने शिकायतें सुनी। डीएम ने तय किया कि तहसील दिवस की पंजीकृत शिकायत का निस्तारण प्रत्येक दशा में 15 दिन के अंदर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से किया जाए। इस मौके पर एसपी राहुल राज, एसडीएम प्रेम प्रकाश तिवारी, तहसीलदार विदुषी सिह, सीओ कपिलदेव मिश्रा समेत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Adil Ahmad

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

1 day ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

1 day ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

1 day ago