Categories: Azamgarh

गैस सिलेंडर की खड़ी गाड़ी में डीसीएम ने मारा टक्कर सिलेंडर में लगी भयंकर आग मची तबाही

यशपाल सिंह

आजमगढ़ हाइवे पर बरदह बाजार में प्राइमरी स्कूल के पास शुक्रवार की रात गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में डीसीएम की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही सिलेंडरों में भी धमाके शुरू हो गए। कई सिलेंडर छिटककर आसपास के घरों पर गिरने लगे। इससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग घरों को छोड़कर भागने लगे। आला अधिकारियों ने तत्काल उस ओर जा रहे वाहनों को रोका और राहत बचाव कार्य शुरू किया। देर रात तक आग पर काबू की कोशिश होती रही। स्थानीय लोगों ने दो लोगों के मरने की बात कही है। माना जा रहा है कि दोनों ट्रक के खलासी या ड्राइवर हो सकते हैं। हालांकि पुलिस ने किसी मौत की पुष्टि नहीं की है।

अधिकारियों के अनुसार गैस सिलेंडर लेकर जौनपुर से एक ट्रक आजमगढ़ की ओर आ रहा था। बरदह प्राइमरी स्कूल के पास आजमगढ़ से जौनपुर जा रहे डीसीएम की अचानक सिलेंडर लदे ट्रक से टक्कर हो गई। भीषण टक्कर होते ही ट्रक में आग लग गई। इससे पहले कि कुछ किया जा सकता आग की लपटें सिलेंडर तक पहुंच गई और तेज धमाकों के साथ सिलेंडर भी फटने लगे। कई सिलेंडर जब आसपास के मकानों पर गिरने लगे तो लोग भाग खड़े हुए। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई देने

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

8 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

11 hours ago