फारुख हुसैन
मैगलगंज खीरी। गोला गोकरननाथ से कांवड़ चढ़ाकर मैगलगंज के मढ़ियाघाट दर्शन के लिए जा रही कांवड़ियों से भरी डीसीएम में पीछे से बैगन आर कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दो कांवड़ियों को हल्की चोटें आ गईं वहीं कार का मेन शीशा टूट गया। जिसके बाद कार सवार लोगों ने कार में हुए नुकसान का जुर्माना मांगते हुए कांवड़ियों से विवाद कर दिया। नाराज कांवड़ियों ने औरंगाबाद-बरवर मार्ग जाम करते हुए सड़क पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे औरंगाबाद चौकी प्रभारी ने जैसे तैसे नाराज कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत कराते हुए मार्ग खुलवाया। इस दौरान लगभग आधा घंटा मार्ग जाम रहा।
सीतापुर जनपद के पाताबोझ गांव से कांवडियों का विशाल जत्था फर्रुखाबाद स्थित घटियाघाट से कांवड़ भरकर डीसीएम द्वारा गोला गोकरननाथ में जलाभिषेक कर मैगलगंज के मढ़ियाघाट आ रहा था।जैसे ही कांवड़ियों से भरी डीसीएम औरंगाबाद-बरवर मार्ग पर कुकुरगोती तिराहे के पास पहुंची तभी डीसीएम के पीछे चल रही बैगन आर कार ने डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दो कांवड़ियों को मामूली चोटें आ गईं वहीं कार का मेन शीशा टूटकर बिखर गया। हादसे के बाद कार सवार लोगों ने कांवड़ियों से वाद विवाद करना शुरू कर दिया और कांवड़ियों से पांच हजार रुपए बतौर जुर्माना मांगने लगे। जिससे नाराज कांवड़ियों ने औरंगाबाद-बरवर मार्ग पर लंबा बांस डालकर मार्ग जाम कर दिया और सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। कांवड़ियों द्वारा मार्ग जाम किये जाने की सूचना पाकर चौकी प्रभारी औरंगाबाद अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। मौके की स्थिति को भांपते हुए चौकी प्रभारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए कांवड़ियों से वार्ता कर उन्हें समझा बुझाकर शान्त करा दिया। चौकी प्रभारी की बात से संतुष्ट हुए कांवड़ियों ने सड़क से जाम हटा दिया और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…
मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…