पलिया कलां खीरी लखीमपुर जिले की तराई इलाकों में लगातार हो रही बारिश परेशानी का सबब बन गयी है जिसके चलते नदियां उफान पर हैं और नदी अपना विकराल रूप धारण किये हुए हैं और इसी उफान करती पलिया की शारदा नदी में खेतों से चारा लेकर लौट रहें ग्रामीणों की नाव तेज धार के चलते पानी में ही पलट गयी ।जिसमें चार ग्रामीणों ने तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गये पर॔तु एक ग्रामीण पानी में लापता हो गया ।जिसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुची पी एसी बल के जवान लापता हुए ग्रामीण की खोजबीन शूरू कर दी है और उधर यह जानकारी मिलते ही लापता हुए ग्रामीण के परिजनों में कोहराम मच गया है ।
जानकारी के अनुसार तहसील पलिया कलां मे तहसील क्षेत्र के ग्राम श्रीनगर के कुछ ग्रामीण सोमवार को चारा लेने के लिए गए हुए थे। सभी ग्रामीण नाव से शारदा नदी पार कर गांव वापस जा रहे थे। उसी समय बीचोबीच नदी में पहुंचते ही नाव शारदा में डूब गई। बाकी ग्रामीण श्यामदयाल, डिप्टीलाल, सुरेन्द्र, रिंकू व पप्पू ने तैरकर किसी तरह से अपनी जान बचा ली, लेकिन जियालाल नदी में बह गया। मामले की सूचना पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर तहसीलदार अनिल कुमार यादव व प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए। तत्काल घटना की सूचना देकर पीएसी बल को भी बुला लिया गया। ग्रामीणों की मदद से पीएसीबल लापता जियालाल की तलाश में जुटा हुआ है। उधर लगातार बढ़ रहे शारदा नदी के जलस्तर से ग्रामीणों के दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। पीएसी के प्लाटून कमाण्डर शाकिर हुसैन ने बताया कि हम लोग जियालाल की खोज करने में लगे हुए हैं। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द लापता जियालाल की तलाश की जा सके। घटना की सूचना से शारदा तट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई है
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चीफ़ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट…
उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के मुबारक गांव निवासी में शनिवार की प्रातः एक…
तारिक खान डेस्क: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शिशु वार्ड (एसएनसीयू) में शुक्रवार…
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…