Categories: AzamgarhCrimeUP

नकाब लगाकर पेट्रोल पंप से 3:30 लाख की लूट

यशपाल सिंह

आजमगढ़ – फूलपुर (आजमगढ़) : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़-लखनऊ मुख्य मार्ग पर ऊदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के कैश रूम में नकब लगाकर चोर सोमवार की रात को साढ़े तीन लाख रुपये उठा ले गए। पंप पर लगे सीसी टीवी कैमरे में चोरी कर रहे दो चोर का फुटेज कैद हो गया। पंप मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।

ऊदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारी सोमवार की रात को पंप के कैश रूम का ताला बंद कर बगल स्थित कमरे में सो रहे थे। रात को लगभग दो बजे चोर कैश रूम के पीछे से नकब लगाकर अंदर घुस गए। चोरों ने कैश बाक्स में रखा लगभग साढ़े तीन लाख रुपये नकदी लेकर भाग गए। मंगलवार की सुबह पंप के कर्मचारी जब कैश रूम खोल कर जैसे ही अंदर गए तो उनकी नजर पीछे लगे नकब पर गई तो वे सन्न रह गए। कैश बाक्स में रखा रुपये गायब देख पंप मालिक के साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान पुलिस ने पंप पर लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगाला तो चोरी करते समय दो चोरों का कैद हुआ फुटेज पुलिस के हाथ लगा। पंप मालिक शंभूनाथ अग्रहरि ने इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अज्ञात चोरों के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में तहरीर दे दी है। फूलपुर के प्रभारी कोतवाल नागेश उपाध्याय का कहना है कि पंप मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

4 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

7 hours ago