यशपाल सिंह
आजमगढ़ – फूलपुर (आजमगढ़) : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़-लखनऊ मुख्य मार्ग पर ऊदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के कैश रूम में नकब लगाकर चोर सोमवार की रात को साढ़े तीन लाख रुपये उठा ले गए। पंप पर लगे सीसी टीवी कैमरे में चोरी कर रहे दो चोर का फुटेज कैद हो गया। पंप मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
ऊदपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारी सोमवार की रात को पंप के कैश रूम का ताला बंद कर बगल स्थित कमरे में सो रहे थे। रात को लगभग दो बजे चोर कैश रूम के पीछे से नकब लगाकर अंदर घुस गए। चोरों ने कैश बाक्स में रखा लगभग साढ़े तीन लाख रुपये नकदी लेकर भाग गए। मंगलवार की सुबह पंप के कर्मचारी जब कैश रूम खोल कर जैसे ही अंदर गए तो उनकी नजर पीछे लगे नकब पर गई तो वे सन्न रह गए। कैश बाक्स में रखा रुपये गायब देख पंप मालिक के साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान पुलिस ने पंप पर लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगाला तो चोरी करते समय दो चोरों का कैद हुआ फुटेज पुलिस के हाथ लगा। पंप मालिक शंभूनाथ अग्रहरि ने इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अज्ञात चोरों के खिलाफ फूलपुर कोतवाली में तहरीर दे दी है। फूलपुर के प्रभारी कोतवाल नागेश उपाध्याय का कहना है कि पंप मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…