आजमगढ़ – दीदारगंज थाने की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर को मार्टीनगंज बाजार के समीप से साइबर क्राइम व लूट में वांछित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट के 4 हजार रुपये, विभिन्न बैंकों के 14 एटीएम कार्ड, तमंचा, दो चाकू व कारतूस, दो बाइक व तीन मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ ही लूट व साइबर क्राइम की दो घटनाओं का भी खुलासा किया।
दीदारगंज थानाध्यक्ष राजकुमार ¨सह अपने सहयोगी पुलिस र्किमयों के साथ मार्टीनगंज बाजार में घेराबंदी कर काफी दिनों से वांछित चल रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों में धर्मेंद्र राजभर पुत्र महाजन ग्राम कालेपुर थाना दीदारगंज, राम अवतार राजभर पुत्र रमेश, संदीप राजभर पुत्र राम अवध ग्राम चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंज के निवासी बताए गए हैं। एसओ ने बताया कि धर्मेंद्र के खिलाफ जौनपुर के खेता सराय जिले के दीदारगंज, जीयनपुर थाने में सात मुकदमा दर्ज हैं। राम अवतार के खिलाफ जीयनपुर व दीदारगंज थाने में चार, संदीप के खिलाफ दीदारगंज थाने में विभिन्न घटनाओं के दो मुकदमे में दर्ज हैं। एसओ का कहना है कि उक्त गिरफ्तार बदमाशों ने अप्रैल माह में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति के खाते से 1 लाख 40 हजार रुपये उड़ा लिए थे। 31 जुलाई दीदारगंज क्षेत्र के कुशलगांव बाजार के समीप बैंक से रुपये निकाल कर जा रही वृद्ध महिला से 20 हजार रुपये लूट कर भाग गए थे। इसी प्रकार से उन्होंने अन्य घटनाओं को भी अंजाम देने की बात कही है। एटीएम कार्ड का क्लोन
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…