आजमगढ़ – दीदारगंज थाने की पुलिस ने मंगलवार की दोपहर को मार्टीनगंज बाजार के समीप से साइबर क्राइम व लूट में वांछित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूट के 4 हजार रुपये, विभिन्न बैंकों के 14 एटीएम कार्ड, तमंचा, दो चाकू व कारतूस, दो बाइक व तीन मोबाइल बरामद किया। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ ही लूट व साइबर क्राइम की दो घटनाओं का भी खुलासा किया।
दीदारगंज थानाध्यक्ष राजकुमार ¨सह अपने सहयोगी पुलिस र्किमयों के साथ मार्टीनगंज बाजार में घेराबंदी कर काफी दिनों से वांछित चल रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों में धर्मेंद्र राजभर पुत्र महाजन ग्राम कालेपुर थाना दीदारगंज, राम अवतार राजभर पुत्र रमेश, संदीप राजभर पुत्र राम अवध ग्राम चितारा महमूदपुर थाना दीदारगंज के निवासी बताए गए हैं। एसओ ने बताया कि धर्मेंद्र के खिलाफ जौनपुर के खेता सराय जिले के दीदारगंज, जीयनपुर थाने में सात मुकदमा दर्ज हैं। राम अवतार के खिलाफ जीयनपुर व दीदारगंज थाने में चार, संदीप के खिलाफ दीदारगंज थाने में विभिन्न घटनाओं के दो मुकदमे में दर्ज हैं। एसओ का कहना है कि उक्त गिरफ्तार बदमाशों ने अप्रैल माह में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति के खाते से 1 लाख 40 हजार रुपये उड़ा लिए थे। 31 जुलाई दीदारगंज क्षेत्र के कुशलगांव बाजार के समीप बैंक से रुपये निकाल कर जा रही वृद्ध महिला से 20 हजार रुपये लूट कर भाग गए थे। इसी प्रकार से उन्होंने अन्य घटनाओं को भी अंजाम देने की बात कही है। एटीएम कार्ड का क्लोन
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…