Categories: CrimeGaziabadUP

फायरिंग में घायल युवक के मामले में दस पर हुआ मुकदमा दर्ज

सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की पंचवटी कॉलोनी में मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुए पथराव के बाद हुई फायरिंग में गंभीर रूप से घायल एक युवक को शाहदरा के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से कुछ अज्ञात समेत 10 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अभीतक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।

घटना बुधवार शाम करीब 5 बजे उस समय की है जब पंचवटी कॉलोनी में रहने वाला नितिन अपनी बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। इसी दौरान कॉलोनी में ही रहने वाले राहुल नामक युवक से उसकी बाइक टकरा गई। और दोनों के बीच हुई गाली-गलौज व मारपीट होती देख आस-पास के लोगों ने उस समय तो उन्हें समझा-बुझाकर शांत कर दिया। मगर कुछ ही देर बाद राहुल अपने अन्य कुछ साथियों को लेकर विपिन के घर पर जा पहुंचा और वहां पथराव कर दिया विरोध में नितिन पक्ष की ओर से भी पथराव होने लगा। इसी दौरान राहुल पक्ष की ओर से लगभग आधा दर्जन फायरिंग हुई जिसमें एक गोली नितिन की कमर में जा धसी। जिसे लहूलुहान हालत में देख हमलावर पक्ष वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।

सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल नितिन को तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना के मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से पूनम पुत्री ओमबीर निवासी पंचवटी कॉलोनी ने लल्ला, राहुल, शिव व सलीम आदि समेत 10 लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

17 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

20 hours ago