गाजियाबाद। लोनी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में झंडारोहण के दौरान वितरित किए गए लड्डू खाने पर एक मार्बल स्टोर संचालक व उसके कर्मचारियों की अचानक तबीयत बिगड़ जाने पर मावी अस्पताल में भर्ती 9 लोगों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। जिनमें एक की हालत नाजुक देखते हुए उसे दिल्ली के जीवन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर लोनी थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जिन्हें तुरंत शांति नगर स्थित मावी नर्सिंग होम में ले जाया गया। जिनमें बाबूराम की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के जीवन नर्सिंग होम के लिए जाफर कर दिया था। जहां उसके अलावा मावी नर्सिंग होम में भर्ती अन्य सभी कर्मचारियों की हालत भी अभी स्थिर बनी हुई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने लड्डू के कुछ सैंपल लेकर उन्हें परीक्षण के लिए भेजते हुए घटना के मामले की जांच-पड़ताल करने की बात कही थी। अब उक्त घटना के मामले में दुकान स्वामी के पुत्र मनीष ने भगत जी स्वीट्स दुकान संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…
अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…