गाजियाबाद। लोनी स्वतंत्रता दिवस के दिन एक मिठाई की दुकान से खरीद कर लाए गए लड्डू खाने के बाद अचानक 9 लोगों की तबीयत बिगड़ने के बाद आखिर फूड विभाग भी हरकत में आ गया। जिसने गुरुवार शाम उक्त दुकान पर बिकने वाली मिठाई की जांच हेतु उसके कई सैंपल लिए। और इसके बाद से ही दुकान बंद है। स्वतंत्रता दिवस की खुशी में 2 नंबर बस स्टैंड के निकट स्थित भगत जी स्वीट्स की दुकान से लाकर वितरित किए गए लड्डू खाकर 9 लोगों की तबीयत बिगड़ने के गंभीर प्रकरण की जानकारी पाकर आखिर फूड विभाग अधिकारियों की भी नींद टूटी और गुरुवार की शाम फूड इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ उक्त दुकान पर पहुंचे। जिन्हें देख वहा खलबली मच गई।
सूत्रों की माने तो इस दौरान भगत जी स्वीट दुकान के मालिक ने यह बात स्वीकार की है कि उसकी दुकान पर कुछ लड्डू पुराने रखे हुए थे जो गलती से उसके कर्मचारी ने दे दिए थे। हालांकि जांच टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दुकान पर बिकने वाली मिठाई की जांच हेतु उसके कई नमूने ले लिए हैं। जिनका कहना है कि मिठाई खराब पाए जाने पर दुकान स्वामी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
गौरतलब हो कि 15 अगस्त, झंडारोहण के दौरान लाल बाग में मावी मार्बल दुकान संचालक ने उक्त दुकान से लड्डू मंगाकर अपने कर्मचारियों के बीच उनका वितरण कराया था। जिनके खाने से उसके स्वयं के सहित अचानक 9 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। सभी को शांति नगर स्थित मावी नर्सिंग होम में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। हालाकि दुकान स्वामी की तबीयत नाजुक देखते हुए उन्हें दिल्ली के जीवन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया था।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…