यशपाल सिंह
आजमगढ़ जिले के अलग-अलग गांवों से चार किशोरियां अगवा कर ली गईं। संबंधित थाने की पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दो मामले में दो सप्ताह और दो मामले में तीन सप्ताह बाद नौ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। अभी तक किशोरियां का पता नहीं चल सका है।
पवई थाने के एक गांव की 17 वर्षीया किशोरी को एक अगस्त को दूसरे गांव का युवक घर से अगवा कर ले गया। किशोरी के अब तक वापस न आने पर परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार की शाम को पवई थाने के खानपुर चैनपुर गांव के भगत सिंह पूरवा के पिंटू सिंह पुत्र आनंद सिंह सहित तीन अन्य के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया।
दीदारगंज थाने के एक गांव से भी छह अगस्त को 16 वर्षीया किशोरी को गांव के ही चार युवक अपहरण कर ले गए। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुरूवार की शाम को दीदारगंज थाने के फूलेश गांव के राजा गुप्ता पुत्र कमलेश गुप्ता सहित चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। वहीं फूलपुर कोतवाली के एक गांव की 16 वर्षीया किशोरी को भी सात अगस्त को अहरौला थाना क्षेत्र का युवक अगवा कर ले गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुरुवार को अहरौला थाने के पूरा गोविंद अतरडीहा गांव के प्रशांत शुक्ला पुत्र सुरेश के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। वहीं बरदह थाने के एक गांव की 17 वर्षीया किशोरी को पिछले माह 27 जुलाई को एक युवक अपहरण कर ले गया। तीन सप्ताह बाद पुलिस ने गुरुवार को बरौना गांव के मास्टर पुत्र रमाशंकर के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…