Categories: UP

श्रावण माह के अन्तिम सोमवार पर बोलबम व महादेव के जयकारों से गूंजायमान रहे शिवालय

प्रदीप दुबे विक्की

ज्ञानपुर(भदोही) पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों का भारी रेला उमड़ पड़ा ।कड़ी धूप और उमस के बाद भी हाईवे पर कांवरियों की लम्बी भीड़ रही ।अंतिम सोमवार को बोल बम व महादेव के जयघोष से शिवालय और हाईवे गुंजयमान रहे ।बाबा के दर्शन करने के लिए शिवभक्त कांवर लेकर निकल पड़े है । कांवरियों के लिए सुरक्षित लेन पर भारी मात्रा में शिव भक्त दिखे ।देवाधिदेव महादेव के अति प्रिय मास श्रावण के अंतिम सोमवार को 4:00 बजे भोर से ही जनपद के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। हर हर महादेव बोल बम आदि के जयकारों से क्या नगर, क्या गांव ,सभी इलाके गुंजयमान रहे। स्थानी हरिहरनाथ मंदिर, दूधनाथ मंदिर पर बाबा के दर्शन पूजन करने के लिए भोर से ही लंबी कतार लगी रही । फिर दोपहर में तो कुछ गर्मी के उमस के कारण भीड़ हल्की रही। लेकिन शाम ढलते ही श्रद्धालु फिर से ऊमड़ पड़े। भूतनाथ को अर्पित करने के लिए बेलपत्र ,पुष्प,भांग, धतूर का फल आदि थाल में सजाकर महिलाएं शिव धाम पहुचती रही ।

इसके अलावा जनपद के अन्य बाजारों के शिव मंदिरों में भी भक्तों की काफी भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में पहुंचे कांवरिया श्रद्धालुओं ने भी भगवान गंगाधर का जलाभिषेक किया। यह जागरण अव्यवस्था का आलम यह रहा कि कुछ मंदिरों में साफ सफाई की व्यवस्था धरती रही सुरक्षा के मद्देनजर शिव मंदिरों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रही इसी प्रकार औराई ,महाराजगंज ,बाबू सराय, सारीपुर गिर्दबडगांव और खमरिया केभुजवा शिवालय, दलपतेश्वर,राधाकृष्ण आदि स्थानों गणपति स्वर राधा कृष्ण आदि स्थानों पर स्थित श्री वादियों में भक्तों की लंबी कतार लगी रही । कड़ी धूप और भक्तों को क्योंकि परेशानी तो काफी उठानी पड़ी सबसे अधिक कठिनाई अंतिम सोमवार को व्रत रखने वाले भक्तों को भी उठानी पड़ी ।जलाभिषेक को पहुंचे कांवरियों की श्रद्धा को देख कर संतोष जी महाराज ने कहा कि कलश यात्रा और यज्ञ के माध्यम से क्षेत्र में धन-धान्य की बढ़ोतरी के साथ ही साथ सभी आपदाएं स्वत: ही नष्ट हो जाती है।

Adil Ahmad

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

18 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

19 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

19 hours ago