आफ़ताब फारुकी
इलाहाबाद। धूमनगंज थाना क्षेत्र में ग्यासुद्दीनपुर के महेन्द्र नगर मोहल्ले में बृहस्पतिवार की सुबह एक युवक का अधजला शव पाया गया। उसके शव के पास से गोली का एक खोखा भी बरामद हुआ हैं। आशंका जताई जा रही है कि उसकी पहले गोली मारकर हत्या की गई। पुलिस उसकी पहचान के लिए प्रयास कर रही है।
धूमनगंज के गयासुद्दीनपुर महेन्द्र नगर मोहल्ले में गुरूवार की सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का अधजला शव देखा तो शोर मचाया। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। गांव वालो की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धूमनगंज और क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस श्रीश्चन्द्र पुलिस बल के साथ पहुंचे। अधजले शव को कब्जे में लेने से पहले फोरेंसिक टीम को वैज्ञानिक साक्ष जुटाने के लिए मौके पर बुलाया। जांच के दौरान पुलिस टीम को गोली का एक खोखा बरामद हुआ है। लेकिन मृतक की पहचान इस लिए नहीं हो पायी है कि उसके शरीर पर जितने कपड़े थे जल चुके है और उसके चेहरे भी खराब हो चुके है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीण आशंका जता रहे है कि युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के लिए उसके शव को आग के हवाले करके फरार हो गये। हालांकि उसका पूरा शव जल नहीं पाया।
क्षेत्राधिकारी श्रीश्चन्द्र कहना कि युवक का अधजला शव पाया गया है उसके शव के पास एक कारतूस का खोखा पाया गया है। जलने से यह नहीं पता चल पा रहा है कि उसे गोली मारी गई है कि नहीं। इस राज से पर्दा तो अन्त्य परीक्षण होने के बाद ही खुल पायेगा।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…