सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी शनिवार चेकिंग में लगी लोनी बॉर्डर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बैहटा हाजीपुर, भारत गैस गोदाम के निकट से 25 हजार के इनामी एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिसका बावरिया गिरोह के एक सक्रिय सदस्य होने का पता चला है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस उसके अपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी थी।
थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के मद्देनजर एसआई राम मेहर, एस आई राम नारायण, व एस आई अशोक पुंडीर को मय पुलिस बल बैहटा हाजीपुर, भारत गैस गोदाम के निकट चेकिंग अभियान में लगाया गया था। इसी दौरान लगभग सवा 4 बजे सामने से संदिग्ध अवस्था में आ रहे एक बाइक सवार युवक को जैसे ही रुकने का इशारा किया, उसने पुलिस पार्टी की ओर फायर झोकते हुए हुए वहा से उल्टा मुडकर भागने का प्रयास किया। मगर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसकी घेराबंदी कर वहीं दबोच लिया।
हिरासत में लिए गए बदमाश ने पुलिस पूछताछ के दौरान अपना नाम राजेश उर्फ राकेश उर्फ बबली पुत्र गजाधर उर्फ गजे उर्फ गजेंद्र व उर्फ गज्जू बावरिया निवासी शांति नगर बताया, जो मूल रूप से निठारी बुलंदशहर का रहने वाला है। जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर मय खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। जिससे कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर उसपर एटा मैनपुरी से 25 हजार का इनाम घोषित होने की जानकारी मिली है। जो बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य हैं।
खबर लिखे जाने तक पुलिस पकड़े गए बदमाश के अपराधिक इतिहास की जानकारी के लिए एटा पुलिस से संपर्क साधने के अलावा अन्य जानकारी जुटाने में लगी थी।
1.पकड़ा गया शातिर बदमाश बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है।
2.पुलिस जुटी है अपराधिक इतिहास खंगालने में।
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…
मो0 कुमेल डेस्क: बीते दिसंबर महीने में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में…
तारिक आज़मी डेस्क: गूगल मैप की गलत लोकेशन बताने की कई खबरे आपने पढ़ा होगा।…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी नगर निगम खुद को स्मार्ट होने का दावा कागजों पर करता…