Categories: AzamgarhCrimeUP

कार में रखे 70, हजार से भरे बैग पर चोरों ने किया हाथ साफ़

यशपाल सिंह 

आजमगढ़ : शहर के नगर पालिका चौराहा के समीप से शनिवार की दोपहर को उचक्कों ने फाइनेंसिएल बैंक के मैनेजर की कार के पिछली सीट पर रखा रुपये से भरा बैग उड़ा दिया। बैग में रखा 70 हजार रुपये निकालने के बाद उच्चके बैग व उनमें रखा कागजात सिविल लाइन चौकी के पीछे फेक कर फरार हो गए। पुलिस ने फेका गया उक्त बैग को बरामद कर लिया। वहीं पीड़ित मैनेजर द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद भी दूसरे दिन तक कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया था ।

कंधरापुर थाना क्षेत्र के गोधपुर गांव निवासी त्रिलोकी गोंड पुत्र बंधू गोंड कंधरापुर बाजार स्थित सहारा इंडिया की शाखा के मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि वे शनिवार की दोपहर को लगभग ढाई बजे नगर पालिका चौराहे के पास अपनी कार खड़ी किए थे। भी उनका एडवाइजर योगेंद्र यादव आए और उन्हें बैंक में जमा करने के लिए 70 हजार रुपये दिया। रुपये लेने के बाद कार की पिछली सीट पर रखे बैग में रख दिया। रुपये बैग में रखने के बाद वे बगल में ही स्थित दुकान पर चाय पीने के लिए चले गए। इसके बाद वे गाड़ी के पास आए तो उसी दौरान बाइक सवार युवक उनके पास आया और बोला कि कार का टायर पंचर हो गया है। वे कार लेकर सिविल लाइन स्थित अपने कार्यालय पर पहुंचे। गाड़ी खड़ी करने के बाद जब पीछे रखा बैग लेने गए तो बैग गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद नगर पालिका चौराहा पर आए। वहां एक व्यक्ति के आफिस पर लगे सीसी टीवी कैमरा का फुटेज खंगाल रहे थे कि उसी दौरान सिविल लाइन चौकी के सिपाही अनिल वर्मा ने फोन कर बताया कि आपका बैग लावारिस हालत में मिला है। वे जब चौकी पर पहुंचे तो बैग व उसमें रखा कागजात मिला, जबकि बैग में रखा रुपये गायब थे

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago