यशपाल सिंह
आजमगढ़ : शहर के नगर पालिका चौराहा के समीप से शनिवार की दोपहर को उचक्कों ने फाइनेंसिएल बैंक के मैनेजर की कार के पिछली सीट पर रखा रुपये से भरा बैग उड़ा दिया। बैग में रखा 70 हजार रुपये निकालने के बाद उच्चके बैग व उनमें रखा कागजात सिविल लाइन चौकी के पीछे फेक कर फरार हो गए। पुलिस ने फेका गया उक्त बैग को बरामद कर लिया। वहीं पीड़ित मैनेजर द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद भी दूसरे दिन तक कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया था ।
कंधरापुर थाना क्षेत्र के गोधपुर गांव निवासी त्रिलोकी गोंड पुत्र बंधू गोंड कंधरापुर बाजार स्थित सहारा इंडिया की शाखा के मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि वे शनिवार की दोपहर को लगभग ढाई बजे नगर पालिका चौराहे के पास अपनी कार खड़ी किए थे। भी उनका एडवाइजर योगेंद्र यादव आए और उन्हें बैंक में जमा करने के लिए 70 हजार रुपये दिया। रुपये लेने के बाद कार की पिछली सीट पर रखे बैग में रख दिया। रुपये बैग में रखने के बाद वे बगल में ही स्थित दुकान पर चाय पीने के लिए चले गए। इसके बाद वे गाड़ी के पास आए तो उसी दौरान बाइक सवार युवक उनके पास आया और बोला कि कार का टायर पंचर हो गया है। वे कार लेकर सिविल लाइन स्थित अपने कार्यालय पर पहुंचे। गाड़ी खड़ी करने के बाद जब पीछे रखा बैग लेने गए तो बैग गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद नगर पालिका चौराहा पर आए। वहां एक व्यक्ति के आफिस पर लगे सीसी टीवी कैमरा का फुटेज खंगाल रहे थे कि उसी दौरान सिविल लाइन चौकी के सिपाही अनिल वर्मा ने फोन कर बताया कि आपका बैग लावारिस हालत में मिला है। वे जब चौकी पर पहुंचे तो बैग व उसमें रखा कागजात मिला, जबकि बैग में रखा रुपये गायब थे
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…
अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…