Categories: AzamgarhCrimeUP

कार में रखे 70, हजार से भरे बैग पर चोरों ने किया हाथ साफ़

यशपाल सिंह 

आजमगढ़ : शहर के नगर पालिका चौराहा के समीप से शनिवार की दोपहर को उचक्कों ने फाइनेंसिएल बैंक के मैनेजर की कार के पिछली सीट पर रखा रुपये से भरा बैग उड़ा दिया। बैग में रखा 70 हजार रुपये निकालने के बाद उच्चके बैग व उनमें रखा कागजात सिविल लाइन चौकी के पीछे फेक कर फरार हो गए। पुलिस ने फेका गया उक्त बैग को बरामद कर लिया। वहीं पीड़ित मैनेजर द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद भी दूसरे दिन तक कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया था ।

कंधरापुर थाना क्षेत्र के गोधपुर गांव निवासी त्रिलोकी गोंड पुत्र बंधू गोंड कंधरापुर बाजार स्थित सहारा इंडिया की शाखा के मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि वे शनिवार की दोपहर को लगभग ढाई बजे नगर पालिका चौराहे के पास अपनी कार खड़ी किए थे। भी उनका एडवाइजर योगेंद्र यादव आए और उन्हें बैंक में जमा करने के लिए 70 हजार रुपये दिया। रुपये लेने के बाद कार की पिछली सीट पर रखे बैग में रख दिया। रुपये बैग में रखने के बाद वे बगल में ही स्थित दुकान पर चाय पीने के लिए चले गए। इसके बाद वे गाड़ी के पास आए तो उसी दौरान बाइक सवार युवक उनके पास आया और बोला कि कार का टायर पंचर हो गया है। वे कार लेकर सिविल लाइन स्थित अपने कार्यालय पर पहुंचे। गाड़ी खड़ी करने के बाद जब पीछे रखा बैग लेने गए तो बैग गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद नगर पालिका चौराहा पर आए। वहां एक व्यक्ति के आफिस पर लगे सीसी टीवी कैमरा का फुटेज खंगाल रहे थे कि उसी दौरान सिविल लाइन चौकी के सिपाही अनिल वर्मा ने फोन कर बताया कि आपका बैग लावारिस हालत में मिला है। वे जब चौकी पर पहुंचे तो बैग व उसमें रखा कागजात मिला, जबकि बैग में रखा रुपये गायब थे

Adil Ahmad

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

14 hours ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

14 hours ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

15 hours ago