Categories: AzamgarhCrimeUP

लाश की शिनाख्त नहीं करा पाई पुलिस

यशपाल सिंह

आजमगढ़) : बरदह थाना क्षेत्र के बकेश गांव के समीप से तीन दिन पूर्व अज्ञात युवक का शव पुलिस ने नहर से बरामद किया था। बरामद हुए शव की शिनाख्त कराने में पुलिस जहां फेल रही, वहीं शिनाख्त न होने से घटना के तह तक भी पुलिस नहीं पहुंच सकी।

बरदह थाना क्षेत्र के शारदा सहायक खंड 23 नहर में गुरुवार की शाम को बहता हुआ एक 32 वर्षीय युवक का शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक का शव बकेश गांव स्थित पुलिया के समीप से बरामद किया था। वह सफेद रंग का धारीदार टी शर्ट, नीले रंग का जींस पैंट व पैर में जूता पहने हुए था। काफी प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी थी। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। तीन दिन पूर्व बरामद हुए उक्त युवक के शव को अभी तक पुलिस न तो शिनाख्त करा सकी और न ही शिनाख्त कराने के लिए उसके पोस्टर आदि को ही चस्पा कराया। यहां तक की डीसीआरबी के माध्यम से भी पुलिस ने अन्य थाने व जनपदों को सूचना प्रसारित कराना भी मुनासिब नहीं समझा। शव की शिनाख्त न होने के चलते इस घटना का भी पुलिस पटाक्षेप नहीं करा सकी। पूछे जाने पर बरदह थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर संजय ¨सह का कहना है कि पुलिस अपने स्तर से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। शिनाख्त होते ही घटना का खुलासा भी कर लिया जाए

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 hour ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

4 hours ago